कोरोना पर PM मोदी की हाई लेवल रिव्यू मीटिंग Social Media
भारत

फिर पाबंदियों से घिरेगा देश! कोरोना पर PM मोदी की हाई लेवल रिव्यू मीटिंग खत्‍म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कोरोना पर की गई हाई लेवल रिव्यू मीटिंग खत्‍म हो गई है। इस दौरान मौजूदा तैयारियों की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई।

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। दुन‍िया के कई देशों में तेजी से कहर बरपा रहे कोरोना को देख भारत की सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरूवार को कोविड-19 की स्थिति पर हाई लेवल रिव्यू मीटिंग बुलाई, जिसकी उन्‍होंने अध्‍यक्षता की। PM मोदी की रिव्यू मीटिंग खत्म हो गई है।

दो घंटे तक चली PM की मीटिंग :

मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हाई लेवल रिव्यू मीटिंग तकरीबन दो घंटे तक की व‍ीड‍ियो कॉन्‍फ्रेंस‍िंग के जर‍िए हुई, इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह, केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडव‍िया, स्वास्थ्य मंत्रालय के मंत्री-अधिकारी समेत नीति आयोग के CEO शामिल हुए। इस दौरान कोरोना की मौजूदा तैयारियों की समीक्षा की गई और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई।

कई राज्‍यों के साथ खास :

इस मौके पर देश और दुन‍िया में कोव‍िड को लेकर मौजूदा हालातों से केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया गया। तो वहीं, PM मोदी ने कोव‍िड की स्‍थ‍ित‍ि को लेकर द‍िल्‍ली, महाराष्‍ट्र और कई राज्‍यों के साथ इस पर खास चर्चा भी की। माना जा रहा है कि, अब कोरोना की नई गाइडलाइंस आ सकती है।

इसके अलावा केंद्र सरकार ने बताया कि, ''कोरोना के इलाज के लिए गंगा नदी के पानी पर रिसर्च को लेकर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन से हमें किसी भी प्रकार का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।'' साथ ही केंद्र सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमण को रोकने के लिए विदेश से आने वाले यात्रियों को लेकर खास दिशा-निर्देश दिए है-

  • देश भर के हवाईअड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है।

  • साथ ही कोरोना पॉजिटिव के नमूने INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग लैब में भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

  • ऑमिक्रोन के नए वैरिएंट से संक्रमण को लेकर लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि, इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सोशल दूरी बनाए रखने के साथ ही मास्क लगाने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़े-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT