दिल्ली, भारत। सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच हो रहे संघर्ष के कारण वहां क हालात हालात बद से बदतर हैं एवं इनके संघर्ष के बीच कई भारतीय सूडान में फंसे हुए है। ऐसे में आज शुक्रवार को सूडान हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाईलेवल मीटिंग की। वहां फंसे भारतीय नागरिकों की स्थिति की समीक्षा से संबंधित एक हाई-लेवल मीटिंग की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। इस मीटिंग में विदेश मंत्री एस जयशंकर, वायु सेना और नौ सेना के प्रमुख, विदेश और रक्षा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के अलावा वरिष्ठ राजनयिक शामिल हुए।
सूडान में फंसे भारतीयों के लिए PM मोदी ने चिंता की जाहिर :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई-लेवल मीटिंग के दौरान सूडान में फंसे भारतीयों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जाहिर की है। साथ ही अधिकारियों को वहां से उनकी जल्द से जल्द निकासी के लिए कहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी हुए बयान के मुताबिक, मीटिंग के दौरान PM मोदी की ओर से यह निर्देश दिए गए है-
PM मोदी ने सूडान में सतर्क रहने, घटनाक्रम की बारीकी से निगरानी करने और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा का मूल्यांकन करने का निर्देश दिया।
PM मोदी ने सूडान से भारतीयों के लिए आकस्मिक निकासी योजना तैयार करने और उनमें सुरक्षा के हिसाब से तेजी से बदलाव करने और विकल्पों की व्यवहार्यता पर चलने का निर्देश दिया।
बता दें कि, सूडान की राजधानी खार्तूम में चल रहे संघर्ष के कारण भारतीयों की निकासी में दिक्कते आ रही हैं और सूडान में 3000 से अधिक भारतीय फंसे हुए हैं। हिंसा के दौरान एक भारतीय समेत 300 से अधिक लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। हालांकि, आज हाई लेवल मीटिंग में सूडान में 3,000 से अधिक भारतीयों की सुरक्षा पर ध्यान देने के साथ पीएम को इस मामले में जमीनी हालात की पहली रिपोर्ट भी दी गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।