चक्रवाती तूफान 'अम्फान' पर आज शाम 4 बजे PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग Social Media
भारत

चक्रवाती तूफान 'अम्फान' पर आज शाम 4 बजे PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग

चक्रवाती तूफान अम्फान बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकराल रूप ले चुका है, इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को चक्रवात अम्फान की स्थिति पर MHA व NDMA के साथ हाई लेवल मीटिंग करेंगे।

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। घातक कोरोना वायरस के संकटकाल के बीच अब बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान 'अम्फान' (AMPHAN) का खतरा मंडराया हुआ है और ये चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकराल रूप ले चुका है, इसके कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई तटीय जिलों में तेज रफ्तार हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। चक्रवात अम्फान की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई है।

PM की MHA व NDMA के साथ शाम 4 बजे मीटिंग :

हाल ही में ये खबर सामने आई है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 18 मई को शाम 4 बजे केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक यानी हाई लेवल मीटिंग करेंगे, इस दौरान PM मोदी चक्रवाती तूफान 'अम्फान' की वजह से देश के हिस्सों में पैदा हो रही स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी :

इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद अभी कुछ देर पहले अपने ट्वीट अकांउट से ट्वीट कर ये जानकारी साझा की, उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा- ''देश के विभिन्न हिस्सों में उत्पन्न चक्रवात की स्थिति की समीक्षा करने के लिए PM नरेंद्र मोदी जी आज शाम 4 बजे MHA & NDMA के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।''

दरअसल, चक्रवाती तूफान 'अम्फान' को लेकर IMD के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय मोहपात्रा द्वारा आज सुबह ही ये बताया गया है कि, ''साइक्लोन AMPHAN बंगाल की खाड़ी में भीषण रूप ले चुका है, अगले 12 घंटों में इसके और भीषण होकर सुपर साइक्लोनिक स्टॉर्म में बदलने की आशंका है। यह उत्तर-उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर बढ़ेगा और 20 मई की दोपहर / शाम को दीघा (पश्चिम बंगाल)-हथिया द्वीप (बांग्लादेश) को 155-165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पार करेगा।''

बता दें कि, कोरोना काल में प्रकृति आपदा तबाही मचा सकती है यानी चक्रवाती तूफान 'अम्फान' का खतरा मंडरा हुआ है और इस तूफान की वजह से बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में समुद्र की स्थिति खराब से बेहद खराब रहने की आशंका है। हालांकि, ओडिशा में सरकार के संबंधित विभागों और तटीय जिलों को अलर्ट पर रखा गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT