PM केयर फंड में सवा 2 लाख का सबसे पहला अंशदान मोदी ने दिया Priyanka Sahu -RE
भारत

PM केयर फंड में सवा 2 लाख का सबसे पहला अंशदान मोदी ने दिया

कोरोना महामारी के लिए शुरू हुए PM केयर फंड के विवाद के बीच आज ये जानकारी सामने आई कि, इसमें पहला अंशदान सवा दो लाख रुपये आया था, जो PM मोदी ने दिया, इसके बाद से ही Rs 2.25 ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा।

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश कोरोना वायरस महामारी की मुसीबत से घिरा, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खासतौर पर कोविड-19 के संकट की स्थिति से निपटने के प्राथमिक उद्देश्य के चलते एक समर्पित राष्ट्रीय निधि की जरूरत का ध्यान व इस महामारी से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान हेतु 27 मार्च 2020 को 'पीएम केयर्स फंड' बनाया गया था। इसी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं।

PM केयर फंड में PM मोदी ने दिया पहला दान :

वैसे तो दान देना हमारे देश की एक पुरानी प्रथा है ही, इसी बीच 'पीएम केयर्स फंड' को लेकर उठ रहे सवालों के बीच आज गुरुवार को ये जानकारी सामने आई है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस फंड में सवा 2 लाख रुपये का सबसे पहला अंशदान किया था। इसी के चलते PM मोदी आज सोशल मीडिया प्‍लेर्टफॉर्म ट्विटर ट्रेंड में छाए हुए हैं।

ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा PM CARES-Rs 2.25 :

जी हां, PM मोदी के दान दिए जाने की आज ये जानकारी सामने आने के बाद से ही ट्विटर पर सुबह से ही हैशटैग #NarendraModi, PM CARES के अलावा Rs 2.25 ट्रेंड हो रहे हैैैं। इस बारेे मेंं एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया, "पीएम मोदी लंबे समय से जनता के हित में दान देते रहे हैं। PM CARES में सवा दो लाख रुपये की शुरुआती रकम पीएम ने दान की थी।" इस जानकारी का पता चलते ही ट्विटर पर Rs 2.25 ट्रेंड होनेे लगा। इस सिलसिले में कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी ट्वीट साझा किया है।

बताते चलें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी अपने निजी बैंक खाते से इस तरह के समाजिक कार्यों के लिए अंश दान करते आए हैं और उनका दान को लेकर लंबा इतिहास रहा है।

  • प्रधानमंत्री मोदी पिछले साल 2019 में कुंभ मेले में अपनी निजी बचत से सफाई कर्मचारियों के कल्‍याण के लिए बनी निधि में 21 लाख रुपये दान किए थे।

  • वहीं, साउथ कोरिया से मिले सियोल पीस प्राइज की 1.3 करोड़ रुपये का 'नमामि गंगे' प्रोजेक्‍ट के लिए दान दिया था।

  • इतना ही नहीं PM नरेंद्र मोदी तोहफों और प्रतीक चिन्‍हों की नीलामी से प्राप्‍त होने वाली रकम भी दान में दे देते है। उन्‍होंने मोमेंटोस की नीलामी से 3.40 करोड़ एवं सूरत में मीले उपहारों की नीलामी से मिले 8.35 करोड़ रुपये की राशि भी नमामि गंगे प्रोजेक्ट को दी थी।

  • इसके अलावा PM नरेंद्र मोदी ने जब वे गुजरात CM थे, उस वक्‍त उन्‍होंन अपनी बचत से 21 लाख रुपये गुजरात सरकार के स्टाफ के लड़की की पढ़ाई के लिए दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT