नाटू-नाटू की कामयाबी पर PM भी खुश Priyanka Sahu- RE
भारत

नाटू-नाटू की कामयाबी पर PM भी खुश, कहा- इसकी लोकप्रियता वैश्विक है, गाने को आने वाले सालों तक रखा जाएगा याद

RRR के 'नाटु नाटु' के ऑस्कर जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बहुत खुश है और इस दौरान उन्‍होंने इस खास अंदाज के साथ RRR टीम को बधाई देते हुए यह बात कहीं है...

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। एसएस राजामौली की फिल्म RRR का गाना ‘नाटु नाटु’ काफी चर्चित है और इस गाने ने कई रिकार्ड्स अपने नाम हासिल करने के अलावा एक ओर सफलता का परचम लहराया है। दरअसल, अब अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीता है, जिससे पूरा देश इस जीत का जश्न मना रहा है और RRR की इस कामयाबी पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत ही खुश है और उन्‍होंने एक अलग ही अंदाज में टीम को बधाई दी है।

Natu Natu' की लोकप्रियता वैश्विक है :

अवॉर्ड को जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अपने ट्विटर अकाउं पर दो ट्वीट जारी किए। इस दौरान PM मोदी ने अपने पहले ट्वीट में RRR के 'नाटु नाटु' के ऑस्कर जीतने पर कहा- 'असाधारण! 'Natu Natu' की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए एमएम कीरवानी और चंद्रबोस समेत पूरी टीम को बधाई। भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है'।

तो वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा- इस सम्मान के लिए कार्तिकी गोंजाल्विस, गुनीत मोंगा और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की पूरी टीम को बधाई। उनका काम आश्चर्यजनक रूप से सतत विकास और प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने के महत्व पर प्रकाश डालता है। #Oscars

एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने आज ऑस्कर अवॉर्ड 2023 के बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी का खिताब जीतकर सफलता का परचम लहरा दिया है। पूरा देश इस जीत का जश्न मना रहा है। केवल नाटू-नाटू' गाने ने ही नहीं बल्कि भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने भी आज बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का आस्कर अवार्ड अपने नाम किया है। भारत के खाते में दो बड़े पुरस्कार आने पर पूरा देश खुशी से झूम रहा है। आम से लेकर खास तक सभी दोनों फिल्मों के लोगों को दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं। पीएम मोदी ने भी दोनों फिल्मों की टीमों को अवार्ड जीतने पर बधाई दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT