सर्वदलीय बैठक के बाद PM मोदी का संबोधन- कोरोना की वैक्सीन पर बड़ा ऐलान Twitter
भारत

सर्वदलीय बैठक के बाद PM मोदी का संबोधन- कोरोना की वैक्सीन पर बड़ा ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई, इसके बाद अपने संबोधन में कहा- कोरोना की वैक्सीन कुछ ही हफ्तों में उपलब्ध होगी। यहां देखें पीएम मोदी के संबोधन की प्रमुख बातें...

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश में कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें लोकसभा, राज्यसभा के सांसदों समेत विपक्षी पार्टी के प्रमुख नेताओं ने भाग लिया। इस दौरान बैठक में पहले सभी नेताओं ने अपने विचार रखे, इसके बाद प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कोरोना की वैक्सीन पर ये बड़ा ऐलान किया है।

टीकाकरण को लेकर राज्य सरकारों से मिले अनेक सुझाव :

प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ''दुनिया की नजर कम कीमत वाली सुरक्षित वैक्सीन पर है, और इसलिए स्वाभाविक है कि पूरी दुनिया की नजर भारत पर भी है। कोरोना वैक्सीन को लेकर जो विश्वास इस चर्चा में नजर आया है वो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को और मजबूत करेगा। इस बारे में बीते दिनों में मेरी मुख्यमंत्रियों से चर्चा हुई थी। टीकाकरण को लेकर राज्य सरकारों के अनेक सुझाव भी मिले थे।''

कोरोना की वैक्सीन कुछ ही हफ्तों में उपलब्ध :

इस दौरान प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया- देश में 3 कोरोना वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है। हमारी वैक्सीन सबसे सुरक्षित है और आने वाले कुछ हफ्तों में यह टीकाकरण के लिए उपलब्ध हो जाएगी। आठ ऐसी वैक्सीन हैं, जो ट्रायल के चरण में हैं। कंपनियों की हरी झंडी मिलने के बाद टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा।

वैक्सीन की कीमत :

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वैक्सीन की कीमत को लेकर ये बात भी स्पष्ट कहीं है कि, ''इसकी कीमत पर राज्यों के साथ चर्चा जारी है। जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ही दाम तय किए जाएंगे। वहीं एक विशेष सॉफ्टवेयर पर काम चल रहा है, जो टीके के स्टॉक और वास्तविक समय की जानकारी देगा।''

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की प्रमुख बातें :

  • PM मोदी ने कोविड वैक्सीन को लेकर ये भी बताया कि, कुछ ही हफ्तों में वैक्सीन आने की संभावना है और उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए की वैक्सीन पहले बुजुर्गों, कोरोना वॉरियर्स को दी जा सकती है।

  • वैक्सीन के वितरण के लिए केंद्रीय और राज्य सरकार की टीमें मिलकर काम कर रही हैं। भारत में वैक्सीन वितरण के साथ-साथ क्षमता के लिए विशेषज्ञता है।

  • हम टीकाकरण कार्यक्रमों में अनुभव के साथ सबसे बड़े नेटवर्क में से एक हैं। राज्य सरकार की सहायता से, अन्य आवश्यक कोल्ड-चेन स्टोरेज और लॉजिस्टिक सपोर्ट को मापा जा रहा है। टीके के स्टॉक और वास्तविक समय की जानकारी के लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर भी विकसित किया गया है।

  • भारत उन कुछ देशों में से एक है जहाँ परीक्षण और वसूली दर बहुत अधिक है और मृत्यु दर बहुत कम है। विकसित देशों की तुलना में, भारत ने COVID के खिलाफ बेहतर तरीके से लड़ाई लड़ी है और बहुत से लोगों की जान बचाने में कामयाब रहा है।

  • फरवरी-मार्च की आशंकाओं भरे, डर भरे माहौल से लेकर आज दिसंबर के विश्वास और उम्मीदों भरे वातावरण के बीच भारत ने बहुत लंबी यात्रा तय की है। अब जब हम वैक्सीन के मुहाने पर खड़े हैं तो वही जनभागीदारी, वही साइंटिफिक अप्रोच, वही सहयोग आगे भी बहुत जरूरी है।

  • हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि टीकाकरण के दौरान अफवाहें न फैलाई जाएं, ऐसी अफवाहें जो देश विरोधी और मानव विरोधी हैं। इस प्रकार सभी राजनीतिक दलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि, हम सभी भारतीयों को इस तरह की अफवाहों से बचाएं।

बता दें, देश में त्राहि-त्राहि मचा रही महामारी कोरोना वायरस से जुड़े विषयों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सतर्कतापूर्वक बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। बीते दिनों कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक के बाद आज (4 दिसंबर) को प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में कोविड-19 की स्थिति पर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT