भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक  Raj Express
भारत

भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक, PM बोले- हर क्षेत्र में हमारा आपसी सहयोग निरंतर बढ़ रहा

भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक में PM मोदी ने कहा, आज की बैठक से हमारे संबंधों को एक नई दिशा मिलेगी और हमें मिलकर मानवता की भलाई के लिए काम करते रहने की प्रेरणा मिलेगी।

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • हैदराबाद हाउस में रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली बैठक

  • दोनों नेताओं ने बैठक के कार्यवृत्त पर हस्ताक्षर किए

  • भारत के लिए सऊदी अरब सबसे महत्वपूर्ण सहयोगियों में से एक है- PM मोदी

दिल्‍ली, भारत। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सउद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक की। हैदराबाद हाउस में आयोजित भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की यह पहली बैठक थी। इस दौरान दोनों नेताओं द्वारा बैठक के कार्यवृत्त पर हस्ताक्षर भी किए।

हर क्षेत्र में हमारा आपसी सहयोग निरंतर बढ़ रहा है :

भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा- मुझे खुशी है कि इस काउंसिल के अंतर्गत दोनों कमेटी की कईं बैठकें हुई हैं। जिनसे हर क्षेत्र में हमारा आपसी सहयोग निरंतर बढ़ रहा है। बदलते समय की जरूरतों के अनुसार हम हमारे संबंधों में नए और आधुनिक आयाम जोड़ रहे हैं। भारत के लिए सऊदी अरब सबसे महत्वपूर्ण सहयोगियों में से एक है। विश्व की 2 बड़ी और तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं के रूप में हमारा आपसी सहयोग पूरे क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है।

आज की हमारी बैठक से हमारे संबंधो को एक नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी और हमें मिलकर मानवता की भलाई के लिए काम करते रहने की प्रेरणा मिलेगी। कल हमने मिलकर भारत-पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच Economic Corridor स्थापित करने के लिए ऐतिहासिक शुरुआत की है। इस Corridor से केवल दोनों देश ही नहीं जुड़ेंगे, बल्कि एशिया, पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक सहयोग, ऊर्जा के विकास और डिजिटल कनेक्टिविटी को बल मिलेगा। भारत और सऊदी अरब की मित्रता क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता, समृद्धि एवं मानव कल्याण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दिल्ली में अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सउद ने अपने संबोधन में कहा- मैं आपको जी 20 शिखर सम्मेलन के प्रबंधन और मध्य पूर्व, भारत और यूरोप को जोड़ने वाले आर्थिक गलियारे सहित हासिल की गई पहलों के लिए बधाई देता हूं, जिसके लिए आवश्यक है कि हम इसे वास्तविकता में बनाने के लिए लगन से काम करें।

तो वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा, "एजेंडे में ऊर्जा सुरक्षा, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, खाद्य सुरक्षा, संस्कृति और सामुदायिक कल्याण मुद्दों सहित द्विपक्षीय सहयोग के व्यापक क्षेत्र शामिल थे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT