गुजरात: मोरबी दुर्घटनास्थल पहुंचे PM मोदी और CM भूपेंद्र पटेल Social Media
भारत

गुजरात: मोरबी दुर्घटनास्थल पहुंचे PM मोदी और CM भूपेंद्र पटेल

गुजरात के मोरबी में दुर्घटनास्थल पर PM नरेंद्र मोदी और CM भूपेंद्र पटेल पहुंचे, यहां उन्‍होंने बचाव कार्यों में शामिल लोगों से मुलाकात की और अब हादसे में घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे।

Priyanka Sahu

गुजरात, भारत। गुजरात के मोरबी क्षेत्र में केबल ब्रिज गिर जाने से बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसने सभी को हिलाकर कर रख दिया। इस बीच आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी के दुर्घटनास्थल पहुंचे है।

बचाव और राहत कार्यों में शामिल लोगों से PM मोदी की मुलाकात :

दरअसल, गुजरात के मोरबी में दुर्घटनास्थल पर यानी मच्छू नदी में अभी तक खोज और बचाव अभियान जारी है, इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल दुर्घटनास्थल पर उसी जगह पहुंचे जहां खोज और बचाव अभियान चल रहा है। यहां PM मोदी ने मोरबी हादसे में बचाव और राहत कार्यों में शामिल लोगों से मुलाकात की। इसके बाद वे हादसे के पीड़ितों से मिलने के लिए मोरबी के सिविल अस्पताल रवाना हुए।

पीड़ितों से मिलने सिविल अस्पताल पहुंचे PM मोदी :

तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मोरबी हादसे के पीड़ितों से मिलने मोरबी के सिविल अस्पताल पहुंचकर उनसे मुलाकात की।

हादसे में मरने वालों की संख्या 100 से अधिक :

बता दें कि, 30 अक्टूबर को मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना हुई थी, हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार हो चुका है, हादसे में मरने वालों की वर्तमान संख्या 135 है। तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी जाने से पहले कल सोमवार सोमवार देर रात के वक्‍त गांधीनगर राजभवन में मोरबी पुल हादसे को लेकर समीक्षा बैठक की थी, जिसमें PM मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी और आला अधिकारियों से हादसे की जानकारी लेने के साथ ही लोगों की मदद करने के निर्देश दिए थे। साथ ही 2 नवंबर को प्रदेश में राजकीय शोक रखने का फैसला किया गया है।

इसके अलावा शीर्ष अदालत में मोरबी पुल गिरने का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है, इस मामले की याचिका दायर हुई है, जिसकी 14 नवंबर को सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT