PM मोदी और एंटोनियो गुटेरेस ने मिशन LiFE का किया उद्घाटन Social Media
भारत

गुजरात में PM मोदी और एंटोनियो गुटेरेस ने केवडिया में मिशन LiFE का किया उद्घाटन

मिशन LiFE के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि आज इतने सारे देश मिशन के लिए हमसे जुड़े हैं।

Priyanka Sahu

गुजरात, भारत। गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने केवडिया में मिशन LiFE का उद्घाटन किया। इस मौके पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राज्य के मुख्मयंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।

आज इतने सारे देश मिशन के लिए हमसे जुड़े हैं :

मिशन LiFE के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि आज इतने सारे देश मिशन के लिए हमसे जुड़े हैं। Mission Life का मंत्र है Lifetime और environment. पृथ्वी पर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिगत प्रयासों की कामना के साथ ही आज ये मिशन का विजन दुनिया के सामने रख रहा हूं। क्लाइमेट चेंज से हो रहे बदलाव लोग अपने आस-पास महसूस कर रहे हैं, पिछले कुछ दशकों में हमने इस दुष्प्रभाव को तेजी से बढ़ते देखा है।

आज हमारे ग्लेशियर पिघल रहे हैं, हमारी नदियां सूख रही हैं, मौसम अनिश्चित हो रहे हैं और ये बदलाव लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं कि क्लामेट चेंज को सिर्फ पॉलिसी मेकिंग पर नहीं छोड़ा जा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • मिशन लाइफ इस धरती की सुरक्षा के लिए जन-जन की शक्तियों को जोड़ता है। उनका बेहतर इस्तेमाल करना हमें सिखाता है। मिशन लाइफ इस बात पर भरोसा करता है की छोटे-छोटे प्रयासों का भी व्यापक प्रभाव हो सकता है।

  • हमारी सरकार ने एलईडी बल्ब की एक योजना शुरू की जिसमें निजी क्षेत्र ने भी भाग लिया। यहां मौजूद अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ यह जानकर हैरान होंगे कि भारत के लोगों ने 160 करोड़ एलईडी बल्ब का इस्तेमाल किया। इससे 100 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कम हुआ।

  • गुजरात देश के ऐसे राज्यों में से एक है जिसने अक्षय ऊर्जा का उपयोग करने और पर्यावरण की रक्षा करने की दिशा में इतनी जल्दी और उत्कृष्ट रूप से कदम रखा है।

  • गुजरात महात्मा गांधी की जन्मस्थली है। वो उन विचारकों में से एक थे, जो बहुत पहले पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के साथ तालमेल बिठाकर जीवन जीने का महत्व समझ गए थे।

  • मिशन लाइफ P3 (Pro-Planet People) की अवधारणा को मजबूत करेगा। मिशन लाइफ धरती के लोगों को 'Pro-Planet People' से जोड़ता है, उनको अपने विचार से समाहित करके एक कर देता है। ये Lifestyle of the planet, for the planet and by the planet, के मूल सिद्धांत पर चलता है।

  • मिशन लाइफ पी3 यानी प्रो-प्लैनेट पीपल के आइडिया को मजबूत करेगा।

    यह मिशन इस धरती पर सभी लोगों को एक समान लक्ष्य के लिए एकजुट करने की कल्पना करता है - इस ग्रह की भलाई और बेहतरी के लिए जीने का लक्ष्य।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT