नवसारी जनसभा में बोले PM मोदी Social Media
भारत

गुजरात इस बार सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है- नवसारी जनसभा में बोले PM मोदी

गुजरात के नवसारी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- कोई सोच भी नहीं सकता था कि गुजरात विकास में नंबर वन बन सकता है और आज यह संभव हो गया।

Priyanka Sahu

गुजरात, भारत। गुजरात के सुरेंद्रनगर, जंबूसर के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवसारी में आयोजित जनसभा रैली में शामिल हुए। इस मौके पर उन्‍होंने नवसारी जनसभा में हुंकार भरी और कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा।

PM मोदी ने नवसारी में जनसभा को किया संबोधित :

नवसारी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- नवसारी मेरे लिए नया नहीं है और मैं नवसारी के लिए नया नहीं हूं... भले ही आपने मुझे प्रधान मंत्री का काम दिया है, मेरे दिल में नवसारी वही है। जिस तरह से सीआर और भूपेंद्रभाई की जोड़ी काम रही, जिस तरह से आप इसे मंजूरी दे रहे हैं, वह प्रशंसनीय है। मुझे उस पर विश्वास है। गुजरात इस बार सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है।

कोई सोच भी नहीं सकता था कि गुजरात कभी विकास में नंबर वन बन सकता है और आज यह संभव हो गया। मोदी जो है वो भी आपके वोट से है, ये मोदी का वैट भी आपके वोट में है, अगर आपका वोट है और मोदी का वैट है तो भारत के हर नागरिक के पास भी वैट है...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हमने लंबे समय तक संगठन के लिए काम किया है :

जनसभा में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी बताया कि, ''मुझ पर माताओं बहनों की असीम कृपा है। ये माताएं और बहनें जितना आशीर्वाद अपने बेटे को देती हैं, उतना ही आशीर्वाद मुझे भी देती हैं। हमने लंबे समय तक संगठन के लिए काम किया है, गुजरात से लेकर देश के अलग-अलग कोने तक आज गुजरात की जनता चुनाव लड़ रही है। जनता में एक अलग तरह का उत्साह है, आपके प्यार और आशीर्वाद से मेरा उर्जा बना रहता है।''

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में माहौल बनाने के लिए इस राज्‍य में एक के बाद एक जनसभाएं कर जमकर प्रचार प्रसार कर रहे है। इससे पहले आज उन्‍होंने सुरेंद्रनगर एवं जंबूसर में जनसभा को संबोधित किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT