PM मोदी  Social Media
भारत

आज आपके पास एक ऐसी सरकार है, जो लगातार साहसपूर्ण निर्णय कर रही है: PM मोदी

'वित्तीय क्षेत्र' पर बजट के बाद के वेबिनार को संबोधित कर PM मोदी ने कहा- भारत ने वित्तीय अनुशासन, पारदर्शिता और समावेशी दृष्टिकोण को अपनाया है, तो एक बड़ा परिवर्तन हुआ है।

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को 'वित्तीय क्षेत्र' पर बजट के बाद के वेबिनार को संबोधित किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबाेधन में कहा- जो बैंकिंग व्यवस्था 8-10 साल पहले डूबने की कगार पर थी वो अब लाभ में आ गई है। आज आपके पास एक ऐसी सरकार है जो लगातार साहसपूर्ण निर्णय कर रही है, नीतिगत निर्णयों में बहुत ही Clarity है Confidence है और Conviction है। इसलिए आपको भी आगे बढ़ कर काम करना ही चाहिए। एक समय था, जब भारत में विश्वास की कमी मौजूद थी, लेकिन अब जब भारत ने वित्तीय अनुशासन, पारदर्शिता और समावेशी दृष्टिकोण को अपनाया है, तो एक बड़ा परिवर्तन हुआ है।

आज, भारत को विश्व अर्थव्यवस्थाओं का 'उज्ज्वल स्थान' कहा गया है। इसके अलावा, यह उसके लिए एक महान सम्मान है कि, वह G20 राष्ट्रपति पद से सजी हो। भारत 2021-22 में सबसे बड़ा एफडीआई गंतव्य रहा है। आज समय की मांग है की भारत की बैंकिंग सिस्टम में आई मजबूती का लाभ ज्यादा से ज्यादा आखिरी छोर तक... जमीन तक पहुंचे। जैसे हमने MSME को सपोर्ट किया वैसे ही भारत के बैंकिंग सिस्टम को ज्यादा से ज्यादा सेक्टर्स की Handholding करनी होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • भारत Financial Discipline, Transparency और Inclusive अप्रोच को लेकर चल रहा है तो एक बड़ा बदलाव भी हम देख रहे हैं। Financial Inclusion से जुडी सरकार की नीतियों ने करोड़ों लोगों को formal financial system का हिस्सा बना दिया है।

  • वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भरता... यह हमारे लिए choice का मुद्दा नहीं है। यह भविष्य को प्रभावित करने वाला मुद्दा है। वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भरता का विजन एक national responsibility है।

  • सभी हितधारकों को क्रेडिट की लागत को कम करने, क्रेडिट की गति को बढ़ाने और पूरी प्रक्रिया के पुन: इंजीनियरिंग के माध्यम से छोटे उद्यमियों तक कुशलता से पहुंचने की दिशा में काम करना चाहिए।

  • PM गतिशक्ति की वजह से प्रोजेक्ट की प्लानिंग और उसे लागू करने में अभूतपूर्व तेजी आ गई है। हमें अलग-अलग geographical areas और economic sectors की प्रगति के लिए काम करने वाले प्राइवेट सेक्टर को भी ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करना होगा। सभी हितधारकों को क्रेडिट की लागत को कम करने, क्रेडिट की गति को बढ़ाने और पूरी प्रक्रिया के पुन: इंजीनियरिंग के माध्यम से छोटे उद्यमियों तक कुशलता से पहुंचने की दिशा में काम करना चाहिए।

  • एक समय तो हर तरफ यही बात छाई रहती थी कि भारत में टैक्स रेट कितना ज्यादा है।आज स्थिति बिल्कुल अलग है। GST की वजह से, इनकम टैक्स कम होने की वजह से, कॉर्पोरेट टैक्स कम होने की वजह से भारत में टैक्स बहुत कम हुआ है, वो बोझ नागरिकों पर बहुत कम होता जा रहा है।

  • 2013-14 के दौरान हमारा gross tax revenue करीब 11 लाख करोड़ था, 2023-24 के अनुमानों के मुताबिक gross tax revenue अब 33 लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है। यानी भारत टैक्स रेट कम कर रहा है बावजूद इसके कलेक्शन बढ़ रहा है। उद्योग 4.0 के युग में, भारत दुनिया के लिए मॉडल प्लेटफॉर्म विकसित कर रहा है। मणि एक क्रांतिकारी कदम रहा है। यूपीआई और रूपे दुनिया में हमारी पहचान हैं, हमें इन प्रयासों में अधिक से अधिक नवाचार को संक्रमित करना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT