गुजरात, भारत। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं, आज 21 अप्रैल को PM बोरिस जॉनसन भारत के पांचवें सबसे बड़े राज्य गुजरात में है। इस दौरान उन्होंने अब यहां हलोल में JIDC पंचमहल में नई JCB ट्रैक्टर फैक्ट्री का दौरा किया।
मुक्त व्यापार समझौता पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं :
गुजरात के हलोल में JIDC पंचमहल में नई JCB ट्रैक्टर फैक्ट्री का दौरा करने के दौरान यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, "हम इस साल के अंत तक, शरद ऋतु तक भारत के साथ एक और मुक्त व्यापार समझौता पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं। हमारे पास सुरक्षा और रक्षा साझेदारी को मज़बूत करने का भी अवसर है। जैसा कि आप जानते हैं, यूके की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति की एकीकृत समीक्षा में हिंद-प्रशांत महत्वपूर्ण भूमिका रखता है।"
विश्व अर्थव्यवस्था के बड़े हिस्से और इस क्षेत्र की विश्व अर्थव्यवस्था के विकास को देखते हुए ऐसा करना सही है। भारत और ब्रिटेन दोनों दुनिया भर में निरंकुशता के बारे में चिंता साझा करते हैं, हम दोनों लोकतंत्र हैं और हम एक साथ रहना चाहते हैं।यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
बता दें कि, ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने आज अहमदाबाद में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी से मुलाकात की। इससे पहले यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे, यहां उन्होंने चरखा चलाया। इस दौरान उन्हें महात्मा गांधी की शिष्या बनी मेडेलीन स्लेड उर्फ मीराबेन की आत्मकथा 'द स्पिरिट्स पिलग्रिमेज' और 'गाइड टू लंदन' पुस्तक उपहार में दी।
तो वहीं, यूके के PM बोरिस जॉनसन अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन यानी कल 22 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जाएंगे और यहां वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान यूके व भारत के दोनों नेताओं की रणनीतिक रक्षा, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी पर चर्चा होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।