अब भारत में भी दी जाएंगी 5 साल से छोटे बच्चों को वैक्सीन Social Media
भारत

अब भारत में भी दी जाएंगी 5 साल से छोटे बच्चों को वैक्सीन

इस साल भारत को एक और खुशखबरी मिलने जा रही है और अब देश में 5 साल से छोटे बच्चों का इंतज़ार भी जल्द ही खत्म हो जाएगा। क्योंकि 5 साल से छोटे बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल को मंजूरी की सिफारिश की गई है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले दो साल कोरोना के चलते भारत के लिए काफी बुरे साबित हुए, लेकिन बीता साल 2021 शुरुआत से ही भारतवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया था। क्योंकि, पिछले साल की शुरुआत में ही भारत में कोरोना की दो वैक्सीन को आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई थी और तब से देशभर में वैक्सीनेशन जारी है। वहीं, इस साल भारत को एक और खुशखबरी मिलने जा रही है और अब देश में 5 साल से छोटे बच्चों का इंतज़ार भी जल्द ही खत्म हो जाएगा। क्योंकि 5 साल से छोटे बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल को मंजूरी की सिफारिश की गई है।

5 साल से छोटे बच्चों को लगेगी वैक्सीन :

आज भी लगभग देशों में कोरोना का कहर जारी ही है। हालांकि, इन सभी देशों में कोरोना का वैक्सीनेशन भी जारी है। कोरोना का आतंक झेल रहे देशों में भारत का नाम भी इस साल फिर से बड़े स्तर पर नजर आने लगा है। ऐसे हालातों में यदि वैक्सीनेशन की बात करें तो, भारत में अब तक 18 साल से ऊपर की आयु के लोगों को वैक्सीनेशन पिछले साल से ही जारी है, लेकिन अब जल्द ही 5 साल से छोटे बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। क्योंकि, फाइजर (Pfizer) और बायोएनटेक (BioNtech) ने बच्चों पर इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी की मांग की है। इन दोनों ही कंपनियों ने छोटे बच्चों की वैक्सीन तैयार कर ली है।

इमरजेंसी प्राधिकरण की मांग :

खबरों की मानें तो, फाइजर और बायोएनटेक दोनों कंपनियां अपनी वैक्सीन को पांच साल और उससे कम उम्र के बच्चों पर इस्तेमाल के लिए अमेरिकी नियामकों से इमरजेंसी प्राधिकरण की मांग करेंगी। इस मामले में अमेरिकी मीडिया द्वारा सामने आई खबर के अनुसार, बड़े बच्चों को अमेरिका में टीका दे दिया गया है और यह अंतिम आयु वर्ग है जो अभी तक कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए योग्य नहीं है। मंजूरी मिलने के साथ ही छोटे बच्चों का भी टीकाकरण शुरू हो जाएगा।

समाचार एजेंसियों ने बताया :

समाचार एजेंसियों ने बताया है कि, "फाइजर और बायोएनटेक, दोनों कंपनियों ने छह महीने से पांच साल तक से कम उम्र के बच्चों के टीकाकरण के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मांग कर सकती हैं। अमेरिका में यह कदम तब उठाया जा रहा है जब देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट की लहर कम हो रही है, लेकिन माता-पिता अभी भी स्कूल बंद होने के कारण अपने बच्चों की शिक्षा और उनके टीकाकरण के लिए चिंताओं से जूझ रहे हैं। अमेरिकी नियामक दवा निर्माता फाइजर से छह महीने से पांच साल तक के बच्चों के लिए अपने कोविड-19 टीके की दो-खुराक के लिए आपातकालीन उपयोग के लिए आवेदन करने की बात कही है, जबकि तीन-खुराक वाले टीके पर आंकड़े की प्रतीक्षा की जा रही है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT