दिल्ली विकास प्राधिकरण के अवैध निर्माण की कार्यवाही से नाराज लोग Social Media
भारत

दिल्ली विकास प्राधिकरण के अवैध निर्माण की कार्यवाही से नाराज हुए लोग, किया विरोध प्रदर्शन

DDA Demolition Drive: दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा महरौली में अवैध रूप से हुए निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से नाराज लोगो ने प्रदर्शन किया।

Deeksha Nandini

DDA Demolition Drive: देश में बुलडोजर राज का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में एक ताजा मामला राजधानी दिल्ली के जिले महरौली से आया है, जहां बुलडोजर ने गरीबों के आशियाने झुग्गी झोपड़ी पर कहर बरपाया है। इसका झुग्गीवासियों ने जमकर विरोध किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली विकास प्राधिकरण ने अपनी कार्रवाई में बाधा न आने देने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया है। दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे अभियान से नाराज लोगो ने प्रदर्शन किया।

प्रशासन ने मौके पर सुरक्षाकर्मियों को किया तैनात:

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने अपनी कार्रवाई में बाधा न आने देने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया है। इस दौरान तोड़फोड़ का विरोध कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। डीडीए के विरोध में झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं ने सड़क पर जोरदार प्रदर्शन किया। डीडीए की कार्रवाई के बाद महरौली निवासियों द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने मौके पर सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया है। इस कार्रवाई का लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया।

स्थानीय लोगों की मांग :

स्थानीय लोगों ने बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गयी है, जिस पर अभी सुनवाई जारी है। उनका कहना हैं कि पुनर्वास दिये बिना झुग्गियों को तोड़ा जा रहा हैं हम कहा जायेंगे, कैसे रहेगे। उनका अनुमान है कि हाईकोर्ट आगामी 16 फरवरी तक इस विध्वंस पर रोक लगा सकता है। बता दें, कि दक्षिणी जिले में तुगलकाबाद किला इलाके में रहनेवाले झुग्गी वासियों को भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग ने झुग्गियों को खाली करने का निर्देश दिया है। जिसके विरोध में झुग्गीवासी लगातार प्रदर्शन कर माँग कर रहे हैं, कि बिना पुनर्वास किये झुग्गियों का न तोड़ा जाये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT