राज एक्सप्रेस। दुनिया भर में तेजी से महामारी कोरोना वायरस ने अपने पैस पसारे, जिसके चलते पूरे भारत में 17 मई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन है और सभी यातायात की सुविधाएं बंद पड़ी थीं, अब सरकार द्वारा धीरे-धीरे सभी आवागमन को शुरू करने की तैयारी कर रही हैं, फिलहाल अभी रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कुछ स्तर पर ट्रेनें शुरू करने का फैसला लिया गया है।
12 मई से ट्रेनों का परिचालन शुरू :
भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने रेल सेवाओं का परिचालन फिर से शुरू करने का ऐलान कर दिया है और कल यानी 12 मई 2020 से रेल सेवा की शुरुआत होने वाली हैं। हालांकि, रेलवे की योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है, शुरुआत में सिर्फ चुनिंदा मार्गों पर ही 15 ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलेंगी।
इन शहरों में चलेंगी ये विशेष ट्रेनें :
रेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से सामने आई जानकारी के मुताबिक, देश के इन 15 महत्वपूर्ण शहरों में 12 मई से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है। डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनें चलेंगी।
जानें कैसे होगी टिकट की बुकिंग :
कोरोना लॉकडाउन के बीच शुरू हो रही ट्रेनों के बाद अब टिकट की बुकिंग आज 11 मई को शाम 4 बजे से शुरू हो जाएंगी, लेकिन टिकट की बुकिंग कैसे की जाएं? इस बारे में भी हम आपको बता दें कि, इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग सिर्फ IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर उपलब्ध होगी, क्योंकि रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद ही रहेंगे और कोई काउंटर टिकट (प्लेटफॉर्म टिकट भी) जारी नहीं किया जाएगा। केवल वैध कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी।
ये दिशा-निर्देश करने होंगे फॉलों :
अधिकारियों द्वारा स्पष्ट यह भी बताया गया है कि, आरक्षण के दौरान प्राप्त टिकटों पर 'क्या करें और क्या ना करें' यह लिखा रहेगा, जिसमें कुछ दिशा-निर्देश शामिल हैं, जिन्हें यात्रियों को फॉलों करने होंगे, जैसे-
कम से कम एक घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना, क्योंकि यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी जिसमें समय लगेगा।
प्रस्थान बिंदु पर मेडिकल जांच होंगी।
कोरोना संक्रमण से जुड़े अन्य प्रोटोकॉल मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करना होगा।
आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।
सिर्फ वैध आरक्षित टिकट धारकों को रेलवे स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी।
सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा, बिना मास्क के यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी, जिनमें वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आएंगे।
यात्रा के दौरान ट्रेन बेहद कम स्टेशनों पर रुकेगी, सभी ट्रेनें लिमिटेड स्टॉपेज पर ही रुकेंगी।
सभी स्पेशल ट्रेनें अभी केवल AC कोच के साथ ही चलेंगी, इस दौरान ट्रेनों में जनरल बोगी नहीं होगी।
ट्रेनों में सिर्फ यात्रियों को ही चढ़ने की अनुमति होंगी। साथ ही सफर के दौरान रास्ते में खाने-पीने का कोई सामान नहीं मिलेगा।
मालूम हो कि, एक खतरनाक कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के डर व इस महामारी को रोकने हेतु देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के होने के बाद सभी कामकाम बंद पड़ें थे, साथ ही ट्रेनों का परिचालन भी बंद कर दिया गया, रेलवे के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।