तमिलनाडु CM ने जयशंकर से ईरान के फंसे मछुआरों की मदद की लगाई गुहार Priyanka Sahu -RE
भारत

तमिलनाडु CM ने जयशंकर से ईरान के फंसे मछुआरों की मदद की लगाई गुहार

CM पलानीस्वामी ने विदेश मंत्री जयशंकर से 1000 मछुआरों के लिये भोजन व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और ईरान में फंसे राज्य के 650 मछुआरों की जल्द देश वापसी कराने की गुजारिश की है।

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई.के पलानीस्वामी ने विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर को एक अर्ध सरकारी पत्र लिखा है, जिसमें उन्‍होंने मछुआरों की मदद के लिए ये गुहार लगाई हैं।

पलानीस्वामी ने पत्र में लिखा :

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई.के पलानीस्वामी ने विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर को लिखे एक अर्ध सरकारी पत्र के जरिए करीब 1000 मछुआरों के लिये भोजन और अन्य वस्तुओं का प्रबंध कराने के अलावा ईरान के विभिन्न इलाकों में फंसे लगभग 650 मछुआरों की जल्द से जल्द मदद करने की गुहार की है।

पलानीस्वामी ने जयशंकर को लिखा पत्र :

श्री पलानीस्वामी ने डॉ़ जयशंकर को लिखे एक अर्ध सरकारी पत्र में करीब 1000 मछुआरों के लिये भोजन और अन्य वस्तुओं का प्रबंध कराने के अलावा ईरान के विभिन्न इलाकों में फंसे लगभग 650 मछुआरों की जल्द से जल्द मदद करने की गुहार की है।

इस दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई.के पलानीस्वामी ने 28 फरवरी को भेजे अपने पहले पत्र का हवाला देते हुए यह भी कहा है कि, मछुआरों को आवश्यक सहायता प्रदान कराने के लिए ईरान में भारतीय दूतावास के सीधे हस्तक्षेप की मांग करते हुए भारत में उनकी सुरक्षित और तत्काल वापसी के लिए व्यवस्था की बात कही है।

तमिलनाडु में कोराना के कितने मामले :

बता दें कि, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में तमिलनाडु भी है और यहाँ पर अब तक कोरोना के 1,372 मामलों की पुष्टि हुई हैं, जबकि 15 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT