नई दिल्ली। राष्ट्रपति ने इस वर्ष के गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 106 पद्म पुरस्कारों को प्रदान करने की मंजूरी दी थी, जिसमें से 54 पुरस्कारों (तीन पद्म विभूषण, चार पद्म भूषण और 47 पद्म श्री) को बुधवार शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में प्रदान किया गया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह में वर्ष 2023 के लिए प्रथम चरण में 54 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया। श्रीमती मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में तीन पद्म विभूषण, चार पद्म भूषण और सैंतालीस पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किए।
पहले चरण में पद्म पुरस्कार पाने वालों में प्रो. बालकृष्ण दोषी (मरणोपरांत), श्री जाकिर हुसैन तथा श्री सोमनहल्ली मल्लय्य कृष्ण को पद्म विभूषण, श्री कुमार मंगलम बिरला, श्रीमती सुमन कल्याणपुर, प्रो. कपिल कपूर तथा श्री कमलेश डी पटेल को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
पद्म श्री से सम्मानित होने वाले में श्रीमती जोधाईया बाई बेगा, श्रीमती उषा बारले, डॉ. सकुरांत्रि चन्द्रशेखर, श्री रामन चेरुवयल, श्री भानु भाई चुनीलाल चितारा, श्री नरेन्द्र चंद देववर्मा (मरणोपरांत) श्री बडीबेन गोपाल, श्री माफी शडयान, श्री हेमचंद गोस्वामी, श्रीमती प्रीतिकना गोस्वामी, डॉ. मोदादुग्गु विजय गुप्ता, श्री बिलशाद हुसैन, श्री भीखूरामजी इदाते, डॉ. रतन सिंह जग्गी, श्री विक्रम बहादुर जमातिया, श्री राकेश राधेश्याम झुंझुनूं वाला (मरणोपरांत), गुरु फिरु थिरुविडेमरुथुर कुप्पैया कल्याणसुंदरम, डॉ. रतन चंद्र कर, श्री महिपत राय प्रताप राय कवि, श्री महागुणी चरण कुंवर, प्रो. अरविंद कुमार, श्री रिसिंग बोर कुरकालंग, श्रीमती हिरबाईबेन इब्राहिम भाई लॉबी, डॉ. प्रभा कुमार भानुदास मांडे, श्री नाडोचा पिंडिपापनहल्ली मुनिवेकंटपा, प्रो महेन्द्र पाल, डॉ. नलिनी पार्थसारथी, डॉ. हनमंत राव पसुपुलेटी, श्री रमेश रधुनाथ पतंगे, श्री वी पी अप्पूकुंटन पोतुवाल, श्री एस आर डी प्रसाद, श्री चिंतनपाटि वेंकटपति राजू, डॉ. बंडी रामकृष्ण रेड्डी, श्री मंगलाकांत राय, प्रो. मनोरंजन साहू, श्री कोटा सच्चिदानंद शास्त्री, श्री गुरचरण सिंह, श्री लक्ष्मण सिंह, प्रो. प्रकाशचंद सूद, श्रीमती नैहुनुओ सोर्ही, श्री एस सुब्बरामन, श्री विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, श्री धनीराम टोटो, श्री तुलाराम उप्रेती, डॉ. जी वेलुच्चामी, श्री करमा वांगचु (मरणोपरांत) और श्री गुलाम मोहम्मद जज है।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं अन्य केन्द्रीय मंत्री मौजूद रहे। अलंकरण समारोह के बाद श्री शाह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने सुषमा स्वराज भवन, नई दिल्ली में आयोजित रात्रिभोज में पद्म पुरस्कार से सम्मानित हस्तियों से बातचीत की।
पद्म पुरस्कार विजेता गुरुवार सुबह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तथा अमृत उद्यान, राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री संग्रहालय भी जाएंगे। ऐलान किए गए 106 पद्म पुरस्कारों में से 06 पद्म विभूषण, 09 पद्म भूषण और 91 पद्म श्री हैं। पुरस्कार पाने वालों में 19 महिलाएं हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।