Jammu-Kashmir: पुलवामा जिले (Pulwama) में आज गुरुवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां सुरक्षाबलों और आतंकवादियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई। सुरक्षाबलों (Security Forces) के साथ हुई इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलवामा जिले के नैना बटपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस और सुरक्षाबल एक साथ ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। इस मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया:
इस मुठभेड़ के बारे में बात करते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, "आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद, सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के नैना बटपोरा इलाके की घेराबंदी कर वहां तलाशी अभियान शुरू किया।"
उन्होंने बताया कि, "तलाशी अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियों द्वारा बल पर गोलीबारी करने के बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षा बल ने भी गोलीबारी का जवाब दिया। अधिकारी ने बताया कि, इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, मुठभेड़ अभी चल रही है। अभी यह पता नहीं चला है कि, मारा गया आतंकवादी किस समूह से जुड़ा था और उसकी पहचान भी नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ अभी जारी है।"
बताते चलें कि, इससे पहले बीते दिन बुधवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने एक ग्रामप्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, खानमोह एरिया के सरपंच समीर अहमद भट पर फायरिंग की गई। वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के बारामूला और पुलवामा जिलों में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी बीते दिन मंगलवार को दी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।