दिल्ली, भारत। नई दिल्ली में संसद भवन (एनेक्सी) में आज शुक्रवार को लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला जी की अध्यक्षता में भारतीय पीठासीन की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में अखिल भारतीय पीठासीन पदा.के 83वें सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा हुई।
बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई :
लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने आज भारत में राज्य विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों के साथ बैठक के बाद बयान आया है। जिसमें उन्होंने बताया कि, ''आज पीठासीन अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें कहा गया कि सभी राज्यों और देश के अंदर राज्यपाल के अभिभाषण और राष्ट्रपति के अभिभाषण के समय हस्तक्षेप न करें ये हमारी मर्यादा के अनुकूल नहीं है।''
लोकसभा और विधानसभा में बिना तथ्यों के किसी भी तरह के आरोप-प्रत्यारोप से बचना चाहिए। हमारी कोशिश होनी चाहिए लोकतांत्रिक संस्थाओं को सशक्त करने की कोशिश सभी राजनैतिक दलों को करनी चाहिए।लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला
विजय कुमार सिन्हा ने किया ट्वीट :
तो वहीं, लखीसराय बिहार के विधायक विजय कुमार सिन्हा ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि, ''आज नई दिल्ली में संसद भवन (एनेक्सी) में लोक सभा के मा.अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी की अध्यक्षता में आयोजित अखिल भारतीय पीठासीन पदा.की बैठक में भाग लिया। इस बैठक में अखिल भारतीय पीठासीन पदा.के 83वें सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा हुई। बैठक में भाग लेने के पश्चात इनके साथ रूचिकर भोजन किया। इस दौरान इन सबसे कई पहलुओं पर सकारात्मक चर्चा भी हुई।''
बता दें कि, इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष भारतीय प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। यह प्रतिनिधिमंडल 20 से 26 अगस्त 2022 तक हैलिफ़ैक्स, कनाडा में आगामी 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भाग लेगा। लोकसभा अध्यक्ष सम्मेलन में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इस सम्मेलन के दौरान सतत विकास, नवीन प्रौद्योगिकी के उपयोग, महिलाओं से संबंधित मुद्दों, युवाओं और जलवायु परिवर्तन आदि के क्षेत्र में संसद की भूमिका पर चर्चा की जायेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।