राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान हमेशा ही भारत के खिलाफ सडयंत्र रचता आया है। वहीं, अब एक बार फिर अपनी हरकतों से बाज न आने वाले पाक ने भारत विरोधी हरकत कर दी है। पाक ने शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) के सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की बैठक में पाकिस्तान की तरफ़ से जानबूझ कर बैकड्रॉप में 'गलत नक्शा' लगाया गया। इस पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने विरोध जताया।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल ने छोड़ी मीटिंग :
दरअसल, पाक ने एक बार फिर भारत के खिलाफ कदम उठाते हुए शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) के सदस्य देशों के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजरों की बैठक में पाकिस्तान के (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) NSA ने नक्शा जानबूझकर प्रोजेक्ट किया, जिसे हाल ही में पाक की सरकार से मंजूरी मिली थी। इस गलत नक़्शे लगाने की पाक की हरकत का विरोध करते हुए भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने शंघाई कोऑपरेशन आर्गेनाइजेशन की NSA की मीटिंग छोड़ दी। इस पर विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है।
विदेश मंत्रालय का बयान :
विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, 'मॉस्को में आयोजित की गई रूस की मेजबानी वाली शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) के सदस्य देशों के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजरों की बैठक में पाकिस्तान द्वारा जो हरकत की गई है वो साफतौर इस बैठक के नियमों का उल्लंघन है। साथ ही आगे कहा गया है कि, भारत के भाग को पाकिस्तान के क्षेत्र में दिखाना न सिर्फ SCO बैठक के नियमों का उल्लंघन करना है बल्कि, यह SCO सदस्य देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के स्थापित मानदंडों के भी खिलाफ है।
रूस का आग्रह :
पाक की इस हरकत पर भारत ने ऐतराज जताया। इस पर मेजबान देश रूस ने भी पाक को इस तरह की हरकतें न करने का आग्रह किया। नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल ऑफ रशियन फेडरेशन के सेक्रेटरी निकोलोई पतरुशेव ने कहा कि, वे SCO की बैठक में उपस्थित होने के लिए NSA को धन्यवाद करते हैं। साथ ही पाक द्वारा की गई इस हारकर का रूस समर्थन नहीं करता साथ ही उन्होंने भेंट से उम्मीद जताई कि, पाक की इस हरकत से SCO में भारत की भागीदारी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना :
इस मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव का कहना है कि, 'NSAs बैठक में पाकिस्तान के NSA ने गलत मकसद से गलत नक्शा पेश किया। जिसको लेकर पड़ोसी देश लगातार दुष्प्रचार कर रहा है। बताते चलें, पाकिस्तान की तरफ से जारी किये गए नक़्शे में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख को पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।