100 रुपए का सिक्का Social Media
भारत

‘मन की बात’ ही नहीं बल्कि इससे पहले भी कई खास मौकों पर जारी हो चुका है 100 रुपए का सिक्का

सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे होने पर 100 रुपए का सिक्का जारी किया जाएगा। यह सिक्का रजत, तांबा, निकिल और जस्ता के मिश्रण से बना होगा।

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। नरेंद्र मोदी साल 2014 में जब देश के प्रधानमंत्री बने थे, तब उन्होंने एक रेडियो कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इस कार्यक्रम का नाम है – मन की बात। 3 अक्टूबर 2014 को पहली बार इसका प्रसारण किया गया था। उसके बाद से पीएम मोदी हर महीने ‘मन की बात’ के जरिए देश की जनता को संबोधित करते हैं। अप्रैल महीने में ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां एपिसोड प्रसारित होने वाला है। ऐसे में इस मौके पर सरकार द्वारा 100 रुपए का सिक्का जारी किया जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि यह सिक्का कैसा होगा और इससे पहले कब-कब 100 रुपए का सिक्का जारी किया गया था।

कैसा होगा सिक्का?

सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे होने पर 100 रुपए का सिक्का जारी किया जाएगा। यह सिक्का रजत, तांबा, निकिल और जस्ता के मिश्रण से बना होगा। इसकी गोलाई 44 मिलीमीटर की होगी जबकि इसका वजन 35 ग्राम होगा। सिक्के के आगे के भाग पर बीच में अशोक स्तंभ होगा, जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा। सिक्के के बाएं तरफ ‘भारत’ लिखा होगा जबकि दाएं तरफ ‘INDIA’ लिखा होगा। इसके अलावा आगे के भाग पर रूपए का चिन्ह और 100 भी अंकित होगा।

वहीं सिक्के के दूसरे भाग की बात करें तो वहां साउंड वेव्स के साथ माइक्रोफोन बना होगा। माइक्रोफोन के ऊपर के हिस्से में 2023 लिखा होगा। इसके अलावा माइक्रोफोन के ऊपर हिंदी में ‘मन की बात 100’ लिखा होगा जबकि नीचे के हिस्से में इंग्लिश में ‘MANN KI BAAT 100’ लिखा होगा।

कब-कब जारी हुए 100 रुपए के सिक्के?

बता दें कि सरकार कई खास मौकों पर 100 रुपए के सिक्के जारी कर चुकी है। चार साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में पीएम मोदी ने 100 रुपए का सिक्का जारी किया था। इसके अलावा साल 2020 में ग्वालियर राजघराने की राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जन्म शताब्दी वर्ष पर भी पीएम मोदी ने 100 रुपए का सिक्का जारी किया था। एआईएडीएमके के संस्थापक एमजी रामचंद्रन के शताब्दी वर्ष और महाराणा प्रताप की 476वीं जयंती पर भी 100 रुपए का सिक्का जारी किया जा चुका है। इनके अलावा भी कई मौकों पर 100 रूपए के सिक्के सरकार द्वारा जारी किए गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT