भारत में बिहार ने जीती कोरोना की जंग, नहीं सामने आया 24 घंटे में एक भी केस Social Media
भारत

भारत में बिहार ने जीती कोरोना की जंग, नहीं सामने आया 24 घंटे में एक भी केस

भारत के राज्यों से कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन सामने आही रही हैं। इसी बीच बिहार ने बाजी मारते हुए कोरोना जंग जीत ली है। क्योंकि, यहां पिछले 24 घंटे में एक भी मामला सामने नहीं आया है।

Author : Kavita Singh Rathore

बिहार, भारत। जहां, भारत के सभी राज्यों से कोरोना से संक्रमित मरीजों प्रतिदिन सामने आ ही रहे हैं। वहीं, इसी बीच बिहार ने बाजी मारते हुए कोरोना की जंग जीत ली है। क्योंकि, यहां पिछले 24 घंटे में एक भी मामला सामने नहीं आया है। कोरोना महामारी से मुक्त होना बिहार के लिए एक बहुत बड़ी राहत की खबर है।

कोरोना मुक्त हुआ बिहार :

दरअसल, बिहार से कोरोना के मामले समाप्त होने की खबर सामने आई है। यानि बिहार अब कोरोना मुक्त प्रदेश बन गया है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि, बिहार से बीते 24 घंटे से भी ज्यादा समय में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। इस बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि, 'राज्य में एक लाख 44 हजार 185 सैंपलों की जांच की गई थी, लेकिन इसमें किसी भी बिहार के व्यक्ति के सैंपल में कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया। जबकि, इस बारे में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेश संजय कुमार सिंह का कहना है कि, पटना में असम के एक व्यक्ति का सैंपल लिया गया था वह पॉजिटिव पाया गया है और दूसरे राज्य के मामले को अपने राज्य में नहीं जोड़ सकते।'

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने बताया :

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि, 'पिछले कुछ दिनों के आंकड़े से यह लगता है कि कोरोना संक्रमण बहुत ही सीमित हो चुका है।' हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि, 'चुनौती अभी समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने वर्तमान स्थिति को बनाए रखने के लिए कोरोना नियमों का पालन करने की बात करते हुए कहा कि, 'पिछले माह के दौरान यह पहली बार है जब राज्य के किसी भी नागरिक के सैंपल में कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। वहीं इससे पहले  सोमवार को तीन लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे। इसमें बेगूसराय जिले में एक, भोजपुर जिले में एक और दरभंगा जिले में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT