Semiconductor Packaging Plant  Raj Express
उत्तर पूर्व भारत

असम में 25 हजार करोड़ की लागत से लगेगा सेमीकंडक्टर पैकेजिंग प्लांट

राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि जल्द ही सभी प्रकार की मंजूरी प्राप्त कर लेंगे और सेमीकंडक्टर पैकेजिंग प्लांट के प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए कैबिनेट को सौंप देंगे।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स:

  • असम सरकार और टाटा समूह की साझेदारी में स्थापित होगा प्लांट।

  • युवाओं को अब रोजगार के लिए राज्य से नहीं जाना होगा बाहर ।

  • राज्यमंत्री चंद्रशेखर ने दी डिजिटल इंडिया सम्मेलन में जानकारी ।

गुवाहाटी। असम में जल्द ही करीब 25000 करोड़ रुपए की लागत का सेमीकंडक्टर पैकेजिंग प्लांट लगेगा। पैकेजिंग प्लांट असम सरकार और टाटा समूह के साथ साझेदारी में स्थापित किया जाएगा। यह जानकारी केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास एवं उद्यमिता और जल शक्ति राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार को गौहाटी विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित डिजिटल इंडिया फ्यूचर स्किल्स शिखर सम्मेलन के दौरान दी है ।

राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हम जल्द ही सभी प्रकार की मंजूरी प्राप्त कर लेंगे और इसे अंतिम मंजूरी के लिए कैबिनेट को सौंप देंगे। सेमीकंडक्टर की दुनिया में प्रवेश करने के इच्छुक युवा भारतीयों को अब अपना राज्य छोडने या दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं होगी।आईटी राज्यमंत्री ने असम में सेमीकंडक्टर पैकेजिंग प्लांट लगाए जाने का श्रेय राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व को दिया। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था में पिछले एक दशक के दौरान काफी प्रगति हुई है और कभी दुनिया के पांच सबसे बदहाल अर्थव्यवस्थाओं में शुमार भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक ताकत है।

उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगति के पथ पर अग्रसर है और देश में युवाओं के लिए अवसरों की अपार संभावनाएं हैं, विशेष रूप से उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत शेष दुनिया के साथ अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। उन्होंने कहा, ''फ्यूचरस्किल्स के माध्यम से, हम देश के युवाओं को यह बताना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के कारण आने वाले वर्षों में उनके लिए अनेक अवसरों पैदा होंगे।

विद्यार्थियों को एआई, साइबर सुरक्षा और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में खुद को सशक्त बनाने और कौशल से लैस करने की आवश्यकता है। इन क्षेत्रों में दुनिया की अग्रणी कंपनियां, जिनमें एनवीआईडीआईए, इंटेल, एएमडी, एचसीएल, विप्रो और आईबीएम यहां गुवाहाटी में मौजूद हैं। इन सभी कंपनियों का संदेश है, कि नौकरी के जबरदस्त अवसर हैं, लेकिन इसके लिए कौशल बहुत जरूरी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT