PM Modi in Assam Raj Express
उत्तर पूर्व भारत

PM Modi in Assam : कोई भी देश इतिहास को नज़रअंदाज़ करके प्रगति नहीं कर सकता - पीएम मोदी

PM Modi in Assam : पीएम ने आगे कहा, "हमारे तीर्थ, हमारे मंदिर, हमारी आस्था के स्थान, ये सिर्फ घूमने की जगह नहीं हैं।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • मां कामाख्या दिव्य परियोजना की आधारशिला।

  • असम में बीजेपी सरकार के कार्यों पर चर्चा।

  • PM ने कहा, कैंसर इलाज का बड़ा केंद्र बना असम।

गुवाहाटी। कोई भी देश अपने इतिहास को नज़रअंदाज़ करके प्रगति नहीं कर सकता। पिछले दस वर्षों में देश की स्थिति बदल गई है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के गुवाहाटी में 11,000 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं के उद्घाटन - आधारशिला कार्यक्रम के दौरान कही है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रविवार को जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई उनमें मां कामाख्या दिव्य परियोजना (मां कामाख्या एक्सेस कॉरिडोर) भी शामिल है।

पीएम मोदी ने गुवाहाटी में कहा, ''आजादी के बाद जो लोग वर्षों तक सत्ता में रहे, वे भी पवित्र पूजा स्थलों के महत्व को नहीं समझ सके। राजनीतिक फायदे के लिए उन्होंने अपनी ही संस्कृति और इतिहास पर शर्म करने का चलन शुरू कर दिया। कोई भी देश अपने इतिहास को नज़रअंदाज़ करके प्रगति नहीं कर सकता लेकिन, पिछले दस वर्षों में देश की स्थिति बदल गई है।"

पीएम ने आगे कहा, "हमारे तीर्थ, हमारे मंदिर, हमारी आस्था के स्थान, ये सिर्फ घूमने की जगह नहीं हैं। ये हमारी सभ्यता की हजारों साल की यात्रा के अमिट संकेत हैं। ये इस बात का सबूत है कि भारत किस तरह मजबूती से खड़ा रहा और हर संकट का सामना किया।

प्रधानमंत्री ने असम में हुए कार्यों पर बात करते हुए कहा, ''बीजेपी सरकार से पहले असम में सिर्फ 6 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि आज 12 मेडिकल कॉलेज हैं। असम आज पूर्वोत्तर में कैंसर के इलाज का बड़ा केंद्र बन रहा है। इसके अलावा असम के 7000 से ज्यादा युवाओं ने हथियार छोड़कर देश की प्रगति के लिए काम करने का संकल्प लिया है। कई क्षेत्रों में AFSPA हटा दिया गया है।

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में 11,000 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी उनमें मां कामाख्या दिव्य परियोजना (मां कामाख्या एक्सेस कॉरिडोर) शामिल है। यह परियोजना कामाख्या मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्‍ध कराएगी।

प्रधानमंत्री द्वारा 3400 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई सड़क उन्नयन परियोजनाओं की आधारशिला राखी गई। प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बुनियादी ढांचे के विकास की भी आधारशिला रखी। इसके अलावा करीमगंज में एक मेडिकल कॉलेज के विकास की आधारशिला भी रखी गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT