हाइलाइट्स
गृहमंत्री अमित शाह ने असम में जनसभा को किया सम्बोधित।
गृहमंत्री शाह ने घोषणा पत्र को लेकर साधा कांग्रेस पर निशाना।
Amit Shah Assam Visit : लखीमपुर, असम। पीएम मोदी की सरकार के तहत, चीन एक इंच भी अतिक्रमण नहीं कर सका हमारी भूमि का...असम और अरुणाचल प्रदेश 1962 को कभी नहीं भूल सकते। यह बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को असम जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, असम के लोग कभी नहीं भूलेंगे कि कैसे जवाहरलाल नेहरू ने चीनी आक्रमण के दौरान असम को 'बाय-बाय' कहा था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने असम की जनता को संबोधित करते हुए कहा, मैं आज आपको बताना चाहता हूं कि आने वाले दिनों में असम देश के अन्य राज्यों की तरह एक विकसित राज्य बन जाएगा...। वर्षों से कांग्रेस पार्टी ने साथ छोड़ दिया राम मंदिर का मुद्दा लटका। पीएम मोदी (Modi Government) के समय में ही फैसला आया, 'भूमि पूजन' हुआ और आखिरकार 22 जनवरी को 'प्राणप्रतिष्ठा' हुई।
गृह मंत्री Amit Shah ने असम दौरे (Assam Visit) पर आगे कहा कि, आने वाले चुनाव में आपके सामने दो विकल्प हैं- एक ओर राहुल बाबा के नेतृत्व में I.N.D.I. अलायंस है और दूसरी ओर नरेन्द्र मोदी जी (Modi Government) के नेतृत्व में भाजपा है। आपको ये तय करने के लिए मतदान करना है कि आने वाले 5 साल के लिए मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और 400 पार के लक्ष्य के साथ फिर एक बार भाजपा की सरकार बनेगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने असम जनसभा (Assam Visit) को संबोधित करते हुए आगे कहा कि, कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में कहा गया है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ की स्थापना की जाएगी। वहीं, यूसीसी को हम उत्तराखंड में लेकर आए। कांग्रेस कश्मीर में अनुच्छेद 370 का समर्थन करती है और उनके नेता देश के बाकी हिस्सों में इसे हटाने के प्रभावों पर सवाल उठाते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।