हाइलाइट्स-
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने की बड़ी घोषणा।
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता योजना शुरू करेगी असम सरकार।
गुवाहाटी, असम। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि, "हम राज्य के ग्रामीण इलाकों में महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए एक नई योजना 'मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता' शुरू करेंगे। इस साल स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 7 लाख महिलाओं की वार्षिक आय बढ़ी है।''
बता दें कि, इस योजना के तहत, पहले वर्ष में, सरकार 10,000 रुपये की प्रारंभिक राशि देगी। दूसरे वर्ष में, राज्य सरकार 12,500 रुपये देगी और बैंक लाभार्थियों को 12,500 रुपये की ऋण राशि देगा। बैंक ऋण लाभार्थी को चुकाना होगा। महिला लाभार्थियों के लिए कुछ मानदंड हैं - सामान्य और ओबीसी श्रेणियों की महिलाओं के 3 से अधिक बच्चे नहीं होने चाहिए। मोरन, मटक, चाय समुदाय और एससी/एसटी की महिला लाभार्थियों को चाहिए अधिकतम केवल 4 बच्चे हों।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज गुरुवार को घोषणा की है कि, राज्य सरकार राज्य के 42.85 लाख नए लाभार्थियों के लिए राशन कार्ड वितरित करेगी और राशन कार्ड का वितरण 16 जनवरी से शुरू होगा। गुवाहाटी के जनता भवन लोक सेवा भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि, 16 जनवरी से राज्य सरकार 42,85,745 नए लाभार्थियों को राशन कार्ड प्रदान करेगी और कुल राशन कार्डों की संख्या 10,73,479 है। अभी तक, राज्य में 56 लाख परिवार हैं जिनके पास राशन कार्ड हैं, अतिरिक्त 10 लाख नए राशन कार्ड जोड़ने के बाद कुल संख्या 66 लाख हो जाएगी। मुख्यमंत्री से लेकर सभी कैबिनेट मंत्री नए राशन कार्ड वितरित करेंगे।"
असम के सीएम और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने इस मौके पर कांग्रेस द्वारा राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर कहा कि, "मेरे विचार में उन्हें बिल्कुल भी आमंत्रित नहीं किया जाना चाहिए था। लेकिन VHP ने उन्हें अपने कुछ पापों को सुधारने का एक सुनहरा अवसर दिया। लेकिन वे चूक गए। मुझे उनके लिए दया और दुख है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।