Jail Superintendent Nipen Das Arrested RE
उत्तर पूर्व भारत

डिब्रूगढ़ पुलिस ने केंद्रीय डिब्रूगढ़ जेल के अधीक्षक निपेन दास को किया गिरफ्तार

Jail Superintendent Nipen Das Arrested: डिब्रूगढ़ पुलिस ने केंद्रीय डिब्रूगढ़ जेल के अधीक्षक निपेन दास को गिरफ्तार कर लिया, इसकी पुष्टि डिब्रूगढ़ के एसपी वीवीआर रेड्डी ने की है।

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • असम में डिब्रूगढ़ जेल अधीक्षक गिरफ्तार।

  • खालिस्तान समर्थक अमृतपाल और उसके 10 साथियों की कर रहा था मदद।

असम, भारत। असम के डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार में बंद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के पास से उपकरण बरामद होने पर जेल अधीक्षक निपेन दास को गिरफ्तार किया गया है, इसकी पुष्टि डिब्रूगढ़ के एसपी वीवीआर रेड्डी ने की है। पिछले महीने छापेमारी के दौरान अमतृपाल और उनके साथियों के सेल से मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्पाईकैम, पेन ड्राइव समेत कई उपकरण मिले थे। पुलिस ने इन्हें जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की थी।

बता दें कि, पिछले महीने 17 फरवरी को डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृत पाल सिंह की हिरासत से मोबाइल फोन और एक जासूसी कैमरे सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी। जेलर पर कट्टरपंथी संगठन वारिस पंजाब दे से संबंधित अमृतपाल सिंह और उसके साथियों की मदद करने का आरोप लगा है।

वहीं, सेंट्रल डिब्रूगढ़ जेल के अधीक्षक निपेन दास की गिरफ्तारी पर एसपी डिब्रूगढ़ राकेश रेड्डी ने बताया कि, "कुछ दिन पहले जेल के अंदर तलाशी ली गई थी, जेल परिसर में हमें मोबाइल फोन, कीपैड के साथ रिमोट और अन्य डिवाइस मिले। उस मामले के आधार पर, हमने एक जांच शुरू की है और हमने कुछ तकनीकी डेटा भी एकत्र किया है। हमने पाया कि जेल अधिकारियों, विशेष रूप से अधीक्षक और अन्य लोगों के बीच सांठगांठ है, और इस कारण से हमने एक नया मामला दर्ज किया है और उसे (निपेन दास) आज गिरफ्तार कर लिया है।"

निपेन दास पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अलावा उनके खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और असम कैदी अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। डिब्रूगढ़ जेल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिजल अग्रवाल ने बताया कि, मामला पिछले महीने सामने आया था, जो सुरक्षा चूक से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि, कई राउंड जांच के बाद दास को गिरफ्तार किया गया है। जेल अधीक्षक होने के नाते दास मामले में जिम्मेदार थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT