अरुणाचल प्रदेश में बलिपारा-चारद्वार-तवांग मार्ग पर बनी है नेचिफू सुरंग।
सुरंग की लम्बाई 500 मीटर है।
सुरंग सैनिकों के साथ-साथ नागरिकों की तीव्र आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगी।
ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में बलिपारा-चारद्वार-तवांग मार्ग पर बने 500 मीटर लंबे नेचिफू सुरंग का बुधवार को लोकार्पण करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि राजनाथ सिंह जम्मू के देवक पुल से 12 सितंबर को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अरुणाचल प्रदेश के पिश्चिमी कमेंग जिला में नेचिफू सुरंग सहित 12 विशेष बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे।
उधर, प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “गौरवमयी अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी 12 सितंबर को प. बलिपारा-चारद्वार-तवांग मार्ग पर बने लंबे नेचिफू सुरंग का उद्घाटन करेंगे।”
उन्होंने कहा कि वास्तुकला की उत्कृष्ट कृति यह सुरंग सैनिकों के साथ-साथ नागरिकों की तीव्र आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यह सुरंग लगभग पांच किलोमीटर की दूरी कम करके घने कोहरे वाले क्षेत्र में यात्रा में आसानी और कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। उन्होंने कहा, “सीमावर्ती बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं, जो आर्थिक विकास और समृद्धि को बढ़ावा दे रहे हैं।”
उल्लेखनीय है कि सीमा सड़क संगठन ने हाल ही में 678 करोड़ रुपये की लागत से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से सटे क्षेत्रों में आठ सड़कें बनाई हैं। बीआरओ के एक ट्वीट में कहा गया,“इन सड़कों सहित 90 परियोजनाएं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 सितंबर को जम्मू के देवक ब्रिज से राष्ट्र को समर्पित करेंगे।”
पांच हजार सात सौ फीट की ऊंचाई पर स्थित नेचिफू सुरंग एक अद्वितीय डी-आकार की सिंगल-ट्यूब डबल-लेन सुरंग है, जो रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण तवांग क्षेत्र को हर मौसम में यातायात की सुविधा प्रदान करेगी। इससे इस क्षेत्र के निवासियों तथा सशस्त्र बलों लाभ होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।