manipur violence Raj express
उत्तर पूर्व भारत

मणिपुर में सेना व असम राइफल्स ने संभाला मोर्चा, राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुनिश्चित की वाहनों की सुरक्षित आवाजाही

सेना व असम राइफल्स इंफाल से जरूरी सामान ले जाने वाले वाहनों को सुरक्षा दे रही है। मणिपुर हिंसा में 71 लोगों की मौत हो चुकी है, 230 से अधिक घायल हैं।

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। भारतीय सेना और असम राइफल्स द्वारा इंफाल से और आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहनों को सुरक्षा प्रदान कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना और असम राइफल्स यह सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत तालमेल के साथ काम कर रहे हैं कि इम्फाल से और आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहनों की रक्षा की जाए क्योंकि हिंसा प्रभावित मणिपुर में आवश्यक आपूर्ति की स्थिति घट रही है और गंभीर स्तर तक पहुंच गई है। उधर, आंतरिक रूप से तनाव अब भी बरकारर है, लेकिन सुरक्षा बलों की तत्परता की वजह से कोई बड़ी घटना नहीं हुई है।

एनएच 37 पर आवाजाही शुरु होना अच्छा संकेत

इसके लिए, सेना और असम राइफल्स राज्य सरकार, मणिपुर पुलिस और सीएपीएफ के साथ मिलकर एनएच 37 मणिपुर की जीवन रेखा के माध्यम से वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निकट समन्वय और तालमेल से काम कर रहे हैं। सेना के अधिकारियों ने कहा सुरक्षा बल पूरी तरह से सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और एनएच 37 पर वाहनों की आवाजाही शुरू करना मणिपुर में सामान्य स्थिति की ओर एक और कदम है।

हिंसा में 71 लोगों की मौत, 230 से अधिक घायल

भारतीय सेना के अनुसार, चावल, चीनी, दाल और ईंधन ले जाने वाले ट्रकों, ईंधन टैंकरों और जेसीबी सहित 28 वाहनों का एक काफिला सीआरपीएफ और मणिपुर पुलिस के संरक्षण में नोनी से इंफाल के लिए गया है। मणिपुर में हिंसा में 70 लोगों की मौत और 1,700 घरों के जल जाने के बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, मणिपुर में हिंसा के दौरान करीब 71 लोगों की जान चली गई, जबकि 230 से अधिक घायल हो गए और करीब 1700 घरों को जला दिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT