मुजफ्फरपुर केस : CBI का SC में दावा किसी लड़की की हत्या नहीं हुई Social Media
भारत

मुजफ्फरपुर केस : CBI का SC में दावा किसी लड़की की हत्या नहीं हुई

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में सीबीआई ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में दावा किया है कि, वहां पर किसी भी लड़की की हत्या नहीं हुई है। जिनके मर्डर का शक था, वह सब जीवित मिलीं हैं।

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में सीबीआई ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में दावा किया है कि वहां पर किसी भी लड़की की हत्या नहीं हुई है। जिनके मर्डर का शक था, वह सब जिंदा मिलीं हैं। CBI ने कोर्ट को बताया कि हत्या का कोई सबूत नहीं मिला है। जिनके मर्डर का शक था, वह सभी 35 लड़कियों को जीवित पाया गया है। वहां से जो हड्डियां मिली हैं, वो अन्य व्यस्कों की हैं। सीबीआई जांच में साफ हो गया है कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में किसी भी नाबालिग की हत्या नहीं की गई है।

बता दें, बिहार के 17 शेल्टर होम में रेप के मामले में CBI ने जांच पूरी करके रिपोर्ट सौंप दी है। सीबीआई ने 25 डीएम और 71 अफसरों पर कार्रवाई की सिफारिश की है। हालांकि अफसरों का नाम सामने नहीं आया है। इस मामले में 14 जनवरी को SC फैसला सुना सकती है।

पिछले महीने दिल्ली की एक अदालत ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम दुष्कर्म मामले में फैसले को 14 जनवरी तक के लिए टाल दिया था। फैसले को विशेष पॉक्सो जज सौरभ कुलश्रेष्ठ के छुट्टी पर होने की वजह से टाला गया।

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में रहने वाली लड़कियों ने बालिका गृह में नाबालिग कैदियों की हत्या का आरोप लगाया था। मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। लड़कियों के आरोप पर बालिका गृह के कैंपस में खुदाई की गई थी, लेकिन वहां कोई कंकाल नहीं मिला। इसके बाद, सीबीआई की निगरानी में मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर श्मशान घाट में खुदाई की गई। वहां एक मानव कंकाल मिला। सीबीआई ने बताया कि वह कंकाल बालिका गृह के किसी व्यक्ति का नहीं था।

सीबीआई ने रिपोर्ट में कहा कि, सभी 17 शेल्टर होम मामलों में जांच पूरी हो गई है। 13 नियमित मामलों में अंतिम रिपोर्ट सक्षम अदालत को भेजी गई है। चार प्रारंभिक मामलों की जांच पूरी हो गई है और आपराधिक कृत्य को साबित करने वाले साक्ष्य नहीं मिले और इसलिए इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT