जेल में बंद अपराधी ने किया गडकरी के कार्यालय में धमकी भरा कॉल  Social Media
भारत

जेल में बंद अपराधी ने किया गडकरी के कार्यालय में धमकी भरा कॉल- नागपुर पुलिस का खुलासा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर कार्यालय में धमकी भरे कॉल किए, इसके बाद नागपुर पुलिस ने गडकरी की सुरक्षा बढ़ाई और कॉलर को खाेज निकाला, जो जेल में बंद अपराधी है।

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश के कई नेताओं व मंत्रियों के पास धमकी भरे काॅल आने के मामले सामने आते रहते है। इसी कड़ी में अब केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की जान को खतरा बना हुआ था, क्‍योंकि उनके पास धमकी भरे कॉल आ रहे थे, जिसके बाद उनके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

जेल में बंद अपराधी है काॅलर :

बताया जा रहा है कि, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर कार्यालय में धमकी भरे कॉल आने के बाद नागपुर पुलिस एक्‍शन में आई और छानबीन कर शनिवार को कॉलर का पता भी लगा लिया गया है और नागपुर पुलिस ने आरोपी गैंगस्टर का प्रोडक्शन रिमांड मांगा है। कॉल करने वाला व्‍यक्ति कौन है इस बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''कॉलर की पहचान जेल में बंद अपराधी जयेश कांता के रूप में हुई है, जो बेलगावी जेल में कैद है।''

तीन फोन कॉल के जरिए गडकरी को धमकी दी गई थी। हमारी अपराध शाखा सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) पर काम करेगी। एक विश्लेषण चल रहा है और मंत्री की मौजूदा सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मंत्री के कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आगे की जांच के लिए नागपुर पुलिस की एक टीम बेलागवी के लिए रवाना हो गई है। जेल प्रशासन ने आरोपी के पास से एक डायरी बरामद की है, जिसे जब्त कर लिया गया है।
नागपुर के पुलिस उपायुक्त राहुल मदाने

अवैध रूप से फोन इस्तेमाल कर गडकरी को धमकी दी :

इतना ही नागपुर पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, ''केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जेल से धमकी दी जा रही थी। कॉल करने वाला एक कुख्यात गैंगस्टर और हत्या का आरोपी जयेश कांथा है, जो कर्नाटक की बेलगावी जेल में कैद है। उसने जेल के अंदर अवैध रूप से फोन का इस्तेमाल करके गडकरी के कार्यालय को धमकी दी।''

तीन बार आया कॉल :

इस दिन कॉलर ने एक नहीं बल्कि तीन पर गडकरी के कार्यालय में कॉल किया था। कॉल रिकॉर्ड प्राप्त किए जा रहे हैं। तो वहीं, बीएसएनएल नेटवर्क के पंजीकृत नंबर से गडकरी के कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर सुबह 11.25 बजे, 11.32 बजे और दोपहर 12.32 बजे तीन कॉल आई थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT