तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी  Social Media
भारत

तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 से अधिक ठिकानों पर NIA की बड़ी छापेमारी

तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के 60 ठिकानों पर कोयम्बटूर कार सिलिंडर विस्फोट के संबंध में आज NIA के अधिकारियों का तलाशी अभियान।

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। कोयंबटूर कार ब्लास्ट मामले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम एक्‍शन माेड में आकर आज बुधवार को बड़ी छापेमारी कर रही है। संदिग्ध ISIS समर्थकों की तलाशी के लिए 3 राज्‍यों में 60 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी का अभियान शुरू किया जा रहा है।

तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में तलाशी अभियान :

कोयम्बटूर कार सिलिंडर विस्फोट के संबंध में एनआईए के अधिकारियों ने तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के 60 ठिकानों पर तलाशी अभियान शुरू किया, ताकि प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंध रखने वाले संदिग्धों को पकड़ा जा सके। मिली जानकारी के अनुसार, आतंकी संगठन युवाओं की भर्ती के लिए वीडियो का सहारा ले रहा है। पिछले दिनों कई युवकों को वीडियो के माध्यम से ब्रेनवॉश कर कट्टरपंथ की तरफ मोड़ा गया है।

बताते चलें कि, पिछले साल का यह मामला है, जब दिवाली से एक दिन पहले 23 अक्टूबर को तमिलनाडु के उक्कडम क्षेत्र में कोट्टाईमेडु में कोट्टई ईश्वरन मंदिर के सामने एक कार में गैस सिलेंडर फटने से जोरदार विस्फोट हो गया था, जिसमें एक संदिग्ध आतंकवादी जेम्स मुबीन मारा गया था। इसके बाद जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने संदिग्ध आतंकवादी जेम्स मुबीन के घर से 75 किलोग्राम विस्फोटक के साथ आईएसआईएस के झंडे के चित्र सहित दस्तावेज और कई संवेदनशील सामग्री बरामद की गई थी। साथ ही मुबीन को विस्फोटक खरीदने और उसके किराए के घर से दूसरे घर तक पहुंचाने में मदद करने के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था।

तो वहीं, NIA ने एक बयान में कहा कि, मृतक आरोपी जेम्शा मुबीन आईएसआईएस के प्रति निष्ठा की शपथ लेने के बाद एक आत्मघाती हमले की योजना बना रहा था और समुदाय में आतंक फैलाने के इरादे से मंदिर परिसर को व्यापक नुकसान पहुंचा रहा था। जांच से पता चला है कि आरोपी व्यक्तियों ने फरवरी, 2022 में इरोड जिले के सत्यमंगलम वन के असनूर और कदंबूर के जंगली क्षेत्रों के आंतरिक इलाकों में एक आपराधिक साजिश रची थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT