उत्तर प्रदेश, भारत। केन्द्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह और सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर है। इस दौरान राजनाथ सिंह ने लखनऊ स्थित सेना की मध्यकमान मुख्यालय में नए कमांड अस्पताल का भूमि पूजन किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी अस्पताल के भूमि पूजन समारोह में मौजूद रहे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा-
लखनऊ में यह न्यू कमांड हॉस्पिटल एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल होगा। इस दौरान हॉस्पिटल के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- हम लोगों के लिए खुशी की बात है कि वैक्सीनेशन का सिलसिला आज से शुरू हो गया है। हमने 2 स्वदेशी वैक्सीन बना ली हैं और 4 वैक्सीन और आने वाली हैं। ये वैक्सीन केवल भारतवासियों को ही नहीं लगाई जाएंगी बल्कि दुनिया के दूसरे देशों को भी जल्दी ही निर्यात की जाएंगी।
यूपी के CM योगी ने कहा-
तो वहीं, लखनऊ के न्यू कमांड अस्पताल के भूमि पूजन कार्यक्रम में यूपी के CM योगी ने कहा कि, ''न्यू कमांड अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर आश्वस्त करता हूं कि रक्षा और सिविल प्रशासन इस पूरी व्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। सिविल प्रशासन से रक्षा सेनाओं को जो भी अपेक्षा होगी उपलब्ध कराया जाएगा। ''
10 महीनों से पूरी दुनिया जिस महामारी से त्रस्त थी, उसके खिलाफ टीकाकरण शुरू हो गया है। न्यू कमांड अस्पताल के कार्यक्रम से खुशी दोहरी हुई है। भारत की सेना दुनिया मे शौर्य और पराक्रम के लिए जानी जाती है। सेना की जरूरतों की पूर्ति के लिए केंद्र सरकार ने हर प्रकार से सुविधा दी है। स्वास्थ्य सेवा की महत्ता हम समझते हैं। लखनऊ में नई कमांड अस्पताल की जरूरत समझते हैं।योगी आदित्यनाथ
लखनऊ स्थित सेना की मध्यकमान मुख्यालय में सेना के नए अस्पताल के भूमि पूजन समारोह के दौरान राजनाथ सिहं ने अपने संबोधन में क्या-क्या कहा, वो आप नीचे दिए गए ट्वीट पर देख सकते हैं-
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।