राष्‍ट्रीय बालिका दिवस 2021: देश की बेटियों को PM सहित तमाम नेताओं का सलाम Priyanka Sahu -RE
भारत

राष्‍ट्रीय बालिका दिवस 2021: देश की बेटियों को PM सहित तमाम नेताओं का सलाम

राष्‍ट्रीय बालिका दिवस 2021: आज का दिन बहन-बेटियों के नाम समर्पित है, आज के इस खास दिन पर जिसे प्रधानमंत्री सहित देश के तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया आई है...

Author : Priyanka Sahu

राष्‍ट्रीय बालिका दिवस 2021: आज का दिन बहन-बेटियों के नाम समर्पित है, जिसे आज के दिन अर्थात 24 जनवरी को 'राष्‍ट्रीय बालिका दिवस' (National Girl Child Day) के रूप में मनाया जाता हैै। इस खास दिन पर देश के तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया भी आई है।

आज ही के दिन क्यों मनाते हैं राष्ट्रीय बालिका दिवस?

देश में लड़कियों के जन्म से लेकर उनकी परवरिश तक मतभेद किया जाता है, इसके प्रति और जागरूकता फ़ैलाने के लिए कांग्रेस के शासन काल के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय एवं भारत सरकार द्वारा वर्ष 2008 से 'राष्ट्रीय बालिका दिवस' मनाना शुरू किया गया, तभी से हर वर्ष के पहले माह जनवरी की 24 तारीख को देशभर में 'राष्ट्रीय बालिका दिवस' मनाया जाता है। इस दिवस पर अलग-अलग कार्यक्रम कर बालिका बचाओ और बालिकाओं के प्रति भेदभाव दूर करो के संदेश दिए जाते हैं। आज की तारीख 24 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया, क्योंकि इसी दिन साल 1966 में इंदिरा गांधी ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।

देश की बेटियों को प्रधानमंत्री ने किया सलाम :

राष्ट्रीय बालिका दिवस 2021 के आज खास दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हम अपनी देश की बेटी और विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों को सलाम करते हैं। केंद्र सरकार ने कई पहल की हैं, जो बालिकाओं को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करती हैं, जिसमें शिक्षा तक पहुंच, बेहतर स्वास्थ्य सेवा और लिंग संवेदनशीलता में सुधार शामिल है।

अमित शाह ने ट्वीट कर कही ये बात-

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ को देश ने जनअभियान बनाया, जिससे विद्यालयों में बेटियों के नामांकन में बढ़ोतरी व लिंगानुपात में अभूतपूर्व सुधार हुआ। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हम देश की बेटी को आत्मनिर्भर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।

जेपी नड्डा बोले-हमारी बेटियाँ हमारा गर्व है :

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- राष्ट्रीय बालिका दिवस पर देश की सभी बेटियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। हमारी बेटियाँ हमारा गर्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के मूलमंत्र को लेकर हमारी सरकार ने देश की बेटी के लिए जन्म से लेकर उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य व कौशल विकास के लिए कई कदम उठाए हैं।

विद्यालयों मे बेटियों के नामांकन मे बढ़ोतरी, लिंगानुपात मे सुधार से स्पष्ट है कि बेटियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को साकार करने में देश ने भरपूर योगदान दिया है। देश की बेटी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है और सदैव प्रतिबद्ध रहेगी। बेटियों को पुनः शुभकामनाएँ !
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मैं देश की सभी बेटियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। बेटियाँ हमारे परिवार, समाज और देश का अभिमान होती हैं। वे देश की रक्षा से लेकर जीवन के हर क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।हमारी बेटियाँ हमारा गर्व है।

महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देता 'राष्‍ट्रीय बालिका दिवस'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT