उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड में सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) का एक बार फिर सियासी संकट सामने आया है और इस बार उत्तराखंड में संवैधानिक संकट के चलते तीरथ सिंह रावत को CM के पद से हटना पड़ा है। इस बीच आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उत्तराखंड के देहरादून पहुंचे है और आज शाम विधायकों की मीटिंग भी बुलाई है।
3 बजे विधायक दल की मीटिंग :
देहरादून पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया, "आज पार्टी (BJP) ने 3 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है बैठक में हम सब विधायकों से बातचीत करेंगे, उनके मशवरे के बाद हम आगे का निर्णय लेंगे।"
बता दें कि, तीरथ सिंह रावत विधानसभा के सदस्य नहीं थे और वर्तमान हालात में उपचुनाव होना भी मुश्किल था। उत्तराखंड में संवैधानिक संकट के चलते तीरथ सिंह रावत को इस्तीफा देना पड़ा और कल उन्होंने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा था। मुख्यमंत्री तीरथ रावत के इस्तीफे के बाद अब आज शनिवार तक नए मुख्यमंत्री को लेकर स्थिति साफ होने की उम्मीद है।
इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने संवाददाताओं को बताया कि, ''उनके इस्तीफा देने का मुख्य कारण संवैधानिक संकट था, जिसमें निर्वाचन आयोग के लिए चुनाव कराना मुश्किल था। वैधानिक संकट की परिस्थितियों को देखते हुए मैंने अपना इस्तीफा देना उचित समझा। रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अपने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने उन्हें उच्च पदों पर सेवा करने का मौका दिया।''
उत्तराखंड के पूर्व CM का बयान :
हाल ही में उत्तराखंड के पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा- मख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि, संवैधानिक संकट खड़ा हो गया था इसलिए मुझे CM पद से इस्तीफा देना पड़ा। यह सच्चाई है। आज शाम 3 बजे विधायकों की मीटिंग है। उसके बाद पता चलेगा कि, कौन उत्तराखंड BJP विधानमंडल और सरकार का नेतृत्व करेगा।
माना जा रहा है कि, पश्चिम बंगाल में भी उत्तराखंड जैसी स्थिति नजर आ सकती है, क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी विधानसभा की सदस्य नहीं हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।