हाइलाइट्स
मुंबई के स्लम धारावी पंहुचा कोरोना, 56 वर्षीय शख्स की मौत।
शख्स की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं होने से संकट और भी गंभीर।
शख्स के परिवार के करीब 10 लोगों को किया क्वारंटीन।
राजएक्सप्रेस, मुंबई। एशिया का सबसे बड़ा स्लम कहे जाने वाले धारावी में भी कोरोना वायरस पहुंच चुका है, वहां के एक होजरी दुकानदार की कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद मौत की खबर सामने आई है। शख्स की उम्र 56 साल बताई जा रही है।
बीएमसी ने मृतक के परिवार के करीब 10 लोगों को क्वारंटीन किया है। इस शख्स की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री न होने के कारण ये संकट गंभीर हो जाता है। इस मामले ने सरकार की नींद पूरी तरह से उड़ा दी है, क्योँकि पहले तो शख्स की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है दूसरा ऐसे इलाकों में संक्रमण ज़्यादा तेजी से फैलता है।
धारावी को एशिया का सबसे बड़ा स्लम एरिया कहा जाता है। यहां 2.1 किमी. के एरिया में करीब 15 लाख परिवार रहते हैं।
अब तक मुंबई में कोरोना के 181 मामले सामने आ चुके हैं, बीते बुधवार को ही कोरोना से यहां 7 लोगों के मरने की खबर सामने आई है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।