सांसद नवनीत राणा को मिली जान से मारने की धमकी Social Media
भारत

सांसद नवनीत राणा को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच

निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Sudha Choubey

दिल्ली, भारत। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद को लेकर चर्चा में आईं निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि, सांसद नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नवनीत राणा ने शिकायत में कही यह बात:

बता दें कि, सांसद नवनीत राणा को फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि, उन्हें मंगलवार शाम को किसी ने फोन करके कहा कि, हम आपको महाराष्ट्र नहीं आने देंगे। अगर हनुमान चालीसा का पाठ करोगे, तो जान से मार डालेंगे। राणा ने बताया कि उन्हें एक नंबर से 11 बार कॉल आई।

इस मामले को लेकर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। नवनीत राणा ने इस मामला दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में दर्ज करवाई है। नवनीत राणा ने धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस धमकी देने वाले की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि, निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और शिवसेना के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है। सांसद नवनीत राणा को हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर गिरफ्तार किया गया था। 13 दिनों के बाद सांसद को कई शर्तों के कोर्ट से जमानत मिली थी। सांसद ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया थी। पुलिस ने नवनीत राणा पर भड़काऊ बयानबाजी, समाज में अशांति फैलाने के आरोपों के तहत 153 A का मामला दर्ज किया था।

कोर्ट ने इन शर्तों पर दी जमानत:

आपको बता दें कि, मुंबई सत्र न्यायालय ने नवनीत राणा को कई शर्तों के साथ जमानत मिली थी। कोर्ट ने कहा था कि, फिर से इस तरह माहौल खराब करने की कोशिश नहीं की जाए। साथ ही हनुमान चालीसा को लेकर मीडिया से बातचीत नहीं करनी है और मामले से जुड़े सबूतों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT