राज एक्सप्रेस। शुक्रवार को पंजाब पुलिस के हिरासत से रिहा हुए BJP नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। बता दें, पंजाब की मोहाली अदालत ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक, मोहाली की कोर्ट ने आज शनिवार 7 को तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ नया गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रवितेश इंद्रजीत सिंह की अदालत ने साइबर क्राइम थाना प्रभारी को अगली सुनवाई पर तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने को कहा है। ऐसे में पंजाब पुलिस की टीम किसी भी समय बग्गा को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो सकती है।
तजिंदर बग्गा के पिता ने कही यह बात:
वहीं, भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता प्रीत पाल सिंह का कहना है कि, "वे किसी न किसी बहाने से तजिंदर पाल सिंह बग्गा को लपेटना चाहते हैं। वे केजरीवाल के लपेटे में नहीं आएंगे और आतंक के रूप में उनके सामने छाएं रहेंगे। दिल्ली पुलिस हमें सुरक्षा प्रदान कर रही है। वे क़ानून की लड़ाई लड़ेंगे।"
गोवा के CM प्रमोद सावंत ने तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर दिया रिएक्शन:
BJP नेता तजिंदर बग्गा की गिरफ़्तारी पर गोवा के CM प्रमोद सावंत ने कहा कि, तजिंदर बग्गा ने तो एक ट्वीट किया था। जिस तरह से केजरीवाल ने पंजाब पुलिस को कहकर केस दर्ज़ किया और पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस को बिना बताए उनका अपहरण किया, ऐसा पुलिस को नहीं करना चाहिए।"
उन्होंने कहा कि, "केजरीवाल जिस तरह की ट्रीटमेंट कर रहे हैं, मैं उसकी निंदा करता हूं। वो लोग पुलिस का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे हैं। ये सही नहीं है। उनको समझना चाहिए कि सत्ता का इस्तेमाल लोगों के लिए करना चाहिए। सत्ता का इस्तेमाल जनता तक सरकारी स्कीम पहुंचाने के लिए करना चाहिए।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।