मोदी को मिला सम्‍मान Priyanka Sahu- RE
भारत

'स्वच्छ भारत अभियान' के सफल संचालन के लिए मोदी को मिला सम्‍मान

भारत में स्वच्छता के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से न्यूयॉर्क में प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड’ देकर सम्मानित किया गया।

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • स्वच्छता अभियान के लिए PM नरेंद्र मोदी हुए सम्‍मानित।

  • बिल ऐंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के 'ग्‍लोबल गोलकीपर अवार्ड' से किया सम्मानित।

  • ग्रामीण स्वच्छता का दायरा 40% से भी कम था, आज बढ़कर 100% तक पहुंच रहा है।

  • PM मोदी बोले-यह करोड़ों भारतीयों का सम्मान है।

  • स्वच्छ भारत अभियान की तरह बाकी मिशन भी होंगे सफल।

राज एक्‍सप्रेस। वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्य के लिए पूरी दुनिया से उनको शाबाशी मिलती हैं, परंतु इस बार उनके द्वारा शुरू किए गए 'स्वच्छ भारत अभियान' में भारत लगातार आगे बढ़ा हैं, जो महात्‍मा गांधी का एक सपना था और भारत में चलाए गए इस स्वच्छता मिशन के सफल संचालन के लिए न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्‍मानित किया गया हैं।

गेट्स फाउंडेशन ने मोदी को दिया अवॉर्ड :

न्यूयॉर्क में 24 सितंबर को स्वच्छता के क्षेत्र में नेतृत्व के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिंकन सेंटर ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स में हुए एक कार्यक्रम के दौरान बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड’ देकर सम्मानित किया गया, विकास कार्यक्रमों के क्षेत्र में दिए जाने वाले इस पुरस्कार को काफी प्रतिष्ठित माना जाता है। प्रधानमंत्री जी ने यह पुरस्कार मिलने पर बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को धन्यवाद दिया। वहीं फाउंडेशन ने कहा कि, इस अभियान से भारत में 50 करोड़ लोगों को स्वच्छता की सुरक्षा मिली।

PM मोदी बोले-यह करोड़ों भारतीयों का सम्मान :

मोदी जी ने ‘ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड’ से सम्‍मानित होने के बाद अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए कहा-

‘‘ये सम्मान मेरा नहीं बल्कि उन करोड़ों भारतियों का है, जिन्होंने स्वच्छ भारत के संकल्प को न केवल सिद्ध किया, अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ढाला भी है।‘‘ महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर मुझे ये अवार्ड दिया जाना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है। यह इस बात का प्रमाण है कि अगर 130 करोड़ लोगों की जनशक्ति, किसी एक संकल्प को पूरा करने में जुट जाए, तो किसी भी चुनौती पर जीत हासिल की जा सकती है।’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM मोदी ने आगे चर्चा करते हुए कहा-

‘‘हाल-फिलहाल में किसी देश में ऐसा अभियान सुनने और देखने को नहीं मिला। ये अभियान शुरू भले ही हमारी सरकार ने किया था, लेकिन इसकी कमान जनता ने खुद अपने हाथों में ले ली थी। इसी का नतीजा था कि, बीते 5 साल में देश में रिकॉर्ड 11 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण कराया जा सका। 2014 से पहले जहां ग्रामीण स्वच्छता का दायरा 40% से भी कम था, आज वो बढ़कर करीब-करीब 100% तक पहुंच रहा है।’’

भारत में चल रहे अनेक जनआंदोलन :

''भारत ने साल 2022 तक सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्ति का अभियान भी चलाया है। आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं, तब भी भारत के अनेक हिस्सों में प्लास्टिक वेस्ट को इकट्ठा करने का काम चल रहा है। ऐसे अनेक जनआंदोलन आज भारत में चल रहे हैं मुझे 1.3 बिलियन भारतियों के सामर्थ्य पर पूरा विश्वास है, मुझे विश्वास है कि, स्वच्छ भारत अभियान की तरह बाकी मिशन भी सफल होंगे।''
PM मोदी

2 भारतीय हुए सम्‍मानित :

बता दे कि, समाज में बदलाव लाने के लिए बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने 2 भारतियों को सम्मानित किया हैं, पहला तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'ग्लोबल गोल कीपर्स अवॉर्ड' दिया, जबकि दूसरा सम्‍मान राजस्थान में बाल-श्रम और बाल-विवाह के खिलाफ अभियान चलाने वाली पायल जांगिड़ को 'चेंजमेकर अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया। वहीं चेंजमेकर अवॉर्ड मिलने के बाद पायल जांगिड़ ने कहा कि वे बेहद खुश हैं कि, पीएम के साथ उन्हें भी यह सम्मान मिला है।

इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें- 'हाउडी मोदी इवेंट' में मोदी-ट्रंप ने क्या-क्या बातें की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT