विदेश मंत्रालय ने भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी कर किया अलर्ट Raj Express
भारत

भारत-कनाडा के बिगड़ते रिश्तों के बीच विदेश मंत्रालय ने भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी कर किया अलर्ट

भारत और कनाडा के बिगड़ते रिश्तों के बीच विदेश मंत्रालय (MEA) ने एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों और कनाडा की यात्रा पर विचार करने वाले लोगों को अलर्ट किया।

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • विदेश मंत्रालय (MEA) ने कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की

  • कनाडा की यात्रा करने वाले को सावधानी बरतें जाने का किया आग्रह

  • कनाडा में रहने वाले भारतीय छात्रों को सावधानी बरतने और सतर्क रहने की दी सलाह

दिल्‍ली, भारत। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के विवादित बयान के बाद भारत और कनाडा के बिगड़ते रिश्तों के बीच भारत एक्शन मोड में है। इस बीच तनाव को देखते हुए आज बुधवार को विदेश मंत्रालय (MEA) की ओर से कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है और भारतीय नागरिकों और कनाडा की यात्रा पर विचार करने वाले लोगों को अलर्ट किया।

कनाडा की यात्रा करने वाले हैं सावधानी बरतें :

दरअसल, विदेश मंत्रालय (MEA) ने अपनी इस एडवाइजरी में कहा है- कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों और छात्रों को वहां बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है। साथ ही जो नागरिक कनाडा की यात्रा करने वाले हैं वो भी सावधानी बरतें। भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा करने से बचें जहां ऐसी घटनाएं देखी गई हैं। हाल ही में, इन धमकियों ने विशेष रूप से भारतीय राजनयिकों और भारतीय समुदाय के उन वर्गों को लक्षित किया है जो भारत विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं।

हमारा उच्चायोग/वाणिज्य दूतावास कनाडा में भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए कनाडाई अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेगा। कनाडा में बिगड़ते सुरक्षा माहौल को देखते हुए, विशेष रूप से भारतीय छात्रों को ज्यादा सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।
विदेश मंत्रालय

इसके अलावा आगे यह भी कहा गया है कि, कनाडा में भारतीय नागरिकों और छात्रों को ओटावा में भारतीय उच्चायोग या टोरंटो और वैंकूवर में भारत के महावाणिज्य दूतावासों के साथ संबंधित वेबसाइटों, या MADAD पोर्टल madad.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा। ऐसे में उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास किसी भी आपातकालीन या अप्रिय घटना की स्थिति में कनाडा में भारतीय नागरिकों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने में सक्षम है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT