हाइलाइट्स :
कर्नाटक के बेंगलुरू में हुआ बड़ा हादसा
भारी बारिश के कारण जेडीएस कार्यालय के पास मेट्रो रेल की दीवार गिरी
दीवार गिरने से कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त
हादसे के बाद BMRCL के प्रबंध संचालक मौके पर जायजा लेने पहुंचे
कर्नाटक, भारत। देशभर में हादसों ओर अनहोनी की घटनाओं ने तहलका मचा रखा है। आए दिन कहीं न कहीं हादसे हो ही रहे है। इस बीच अब कर्नाटक के बेंगलुरू से बड़ी खबर सामने आ रही है कि, यहां भारी बारिश के कारण जेडीएस कार्यालय के पास मेट्रो रेल की दीवार है, जो गिर गई और इस दीवार के गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है।
BMRCL के प्रबंध संचालक ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा :
बताया जा रहा है कि, कर्नाटक के बेंगलुरू में लगातार भारी बारिश हो रही है। ऐसे में भारी बारिश के कारण ही यहां जेडीएस कार्यालय के पास मेट्रो रेल की दीवार गिर गई। तो वहीं, इस हादसे के बारे में सूचना मिलते ही बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक अंजुम परवेज मौके पर रवाना हुए और घटनास्थल पहुंचकर इसका जायजा लिया।
BMRCL के प्रबंध संचालक अंजुम परवेज ने बताया :
जायजा लेने पहुंचे बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के प्रबंध संचालक अंजुम परवेज ने कहा- यह दीवार 2015-2016 में बनी थी। यह दीवार मेट्रो की संपत्ति को बचाने के लिए बनाई थी। भारी बारिश की वजह से मिट्टी की पकड़ हल्की हो गई थी और पानी की निकासी न होने की वजह से यह दीवार ढ़ह गई, जिससे काफी वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
हमने वाहन मालिकों से बात की है और उनको नुकसान की भरपाई का आश्वसन दिया है। भविष्य में ऐसी घटना न हों, हम इस पूरी दिवार को फिर से बनाएंगे।BMRCL के प्रबंध संचालक अंजुम परवेज
हालांकि, कर्नाटक के बेंगलुरू में जेडीएस कार्यालय के पास मेट्रो रेल की दीवार गिरे जाने के इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।