विधानसभा चुनाव 2023: मेघालय और नागालैंड में आज सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे है, सुबह से वोटिंग का सिलसिला जारी है। ऐसे में प्रधानमंत्री समेत कई नेता व मंत्रियों ने मतदान की अपील की है।
मेघालय और नागालैंड दोनों राज्यों की 60 में से 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी.शशांक शेखर ने कहा कि, नागालैंड में 305 कंपनियां तैनात हैं। संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी से निगरानी होगी। 72 घंटों के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा को भी सील किया गया है।
रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का किया आग्रह-
मेघालय और नागालैंड के लोगों, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मैं लोगों और विशेष रूप से मेघालय के युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में आने और राज्य के विधानसभा चुनावों में एक सक्रिय, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए अपना वोट डालने का आग्रह करता हूं। आपका एक-एक वोट राज्य के भविष्य और उसकी प्रगति का निर्णायक कारक होगा।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
मैं नागालैंड के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें और ऐसी सरकार चुनें जो एक समृद्ध और भ्रष्टाचार मुक्त नागालैंड सुनिश्चित करने के लिए समर्पित हो। आपका एक-एक वोट प्रदेश के उज्जवल भविष्य में योगदान देगा।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
मेघालय और नागालैंड के लोग प्रगतिशील, कल्याणकारी सरकारों की ओर देख रहे हैं। बेहतर भविष्य के लिए इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पहली बार के मतदाताओं का स्वागत करें। मेघालय और नागालैंड के हमारे बहनों और भाइयों से आग्रह है कि बदलाव का एक मौका दें।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
अभी तक इन विधायक व उम्मीदवारों ने किया मतदान-
मेघालय में भाजपा विधायक अलेक्जेंडर लालू हेक ने ईस्ट खासी हिल्स में मतदान किया और कहा, हम लोगों ने कड़ी मेहनत की है। हमें जनता का आर्शीवाद मिलेगा। हमें उम्मीद है कि इस बार बीजेपी आएगी।
मेघालय में भाजपा उम्मीदवार एएल हेक ने पूर्वी खासी हिल्स विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। इस दौरान वह मतदाताओं से भी मिले।
भाजपा विधायक अलेक्जेंडर लालू हेक ने मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स में मतदान किया। उन्होंने
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।