Teachers Day 2022: विद्यार्थियों के जीवन एवं समाज के निर्माण में शिक्षकों की अग्रणी भूमिका रही है। शिक्षक का स्थान माता-पिता से भी ऊंचा बताया गया है, क्याेंकि शिक्षक ही हर एक विद्यार्थी के चरित्र को आकार देकर उज्जवल भविष्य की नींव तैयार करता है। ऐसे में साल का यह दिन शिक्षकों के नाम समर्पित है। आज 5 सितंबर के दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। साथ ही आज भारत के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती भी है, जो पेशे से शिक्षक थे। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं ने टीचर्स डे की शुभकामना दी, साथ ही डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
PM मोदी ने दी शिक्षक दिवस की बधाई :
आज टीचर्स डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी करते हुए ट्वीट में लिखा- शिक्षक दिवस की बधाई, विशेषकर उन सभी मेहनती शिक्षकों को, जो युवा मन में शिक्षा की खुशियाँ फैलाते हैं। मैं अपने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
मैं भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। उनके उल्लेखनीय योगदान और अनुकरणीय विद्वता को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। भारत के सभी शिक्षकों को 'शिक्षक दिवस' की बधाई जो इस देश की भावी पीढ़ियों के पोषण की दिशा में काम कर रहे हैं।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को सादर नमन। राज्य के शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं। समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
अपनी विद्वता और दार्शनिकता के लिए जाने जाने वाले एक सम्मानित राजनेता, भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. एस राधाकृष्णन ज्ञान के अग्रणी प्रकाश थे। हम उनकी जयंती पर शिक्षक दिवस मनाते हैं, मैं सभी शिक्षकों को अपनी हार्दिक बधाई देता हूं और उनसे उनके सिद्धांतों का अनुकरण करने का आग्रह करता हूं।असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
आज हम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिसे हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। आज हम अपने गुरुओं को युवा दिमागों को आकार देने, करियर बनाने और राष्ट्र निर्माण के लिए अपना सिर झुकाते हैं।एम वैकेया नायडू
पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद, भारत रत्न डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर कोटिशः नमन। आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। शिक्षा के महत्व को सर्वोपरि रखने वाले डॉ.राधाकृष्णन का आदर्श जीवन, सहज व्यक्तित्व, सेवाभाव आज भी हमें प्रेरित करता है।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
CM योगी ने ट्वीट कर लिखा- व्यक्ति, समाज और राष्ट्र की उन्नति के संवाहक सभी शिक्षक गण व प्रदेश वासियों को 'शिक्षक दिवस' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! आइए, इस अवसर पर अपने समस्त शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करें, उनकी शिक्षाओं के अनुगमन हेतु संकल्पित हों।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति, प्रखर विचारक व महान दार्शनिक, 'भारत रत्न' डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्र उत्थान के लिए समर्पित आपका प्रेरणाप्रद जीवन हम सभी को सदैव मार्गदर्शन प्रदान करता रहेगा।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।