मथुरा-फिरोजाबाद में डेंगू बुखार से मचा मौत का तांडव Social Media
भारत

मथुरा-फिरोजाबाद में डेंगू बुखार से मचा मौत का तांडव, एक्शन में योगी सरकार

उत्तर प्रदेश में कोरोना कहर के बीच अलग-अलग जिलों से डेंगू और बुखार के लगातर मरीज तो मिल ही रहे हैं, साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी लगातर बढ़ता नजर आरहा है।

Author : Kavita Singh Rathore

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश। देश के राज्यों में अभी कोरोना वायरस ने तांडव मचाना बंद अभी नहीं किया है अभी और अन्य बिमारियों का आतंक देखने को मिल रहा है। जी हां, उत्तर प्रदेश में कोरोना कहर के बीच डेंगू और बुखार के लगातार कई मामले देखने को मिले है। इतना ही नहीं UP में अलग-अलग जिलों से डेंगू और बुखार के लगातर मरीज तो मिल ही रहे है, साथ ही मरने वालो का आंकड़ा भी लगातर बढ़ता नजर आरहा है।

डेंगू बुखार का बुरा प्रभाव :

दरअसल, इन दिनों उत्तर प्रदेश में लोग डेंगू और बुखार से सहम से गए है। यहां अलग अलग जिलों में डेंगू से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातर बढ़ रहा है। इन जिलों में फिरोजाबाद और मथुरा जैसे जिले शामिल हैं। यदि सिर्फ फिरोजाबाद में ही देखा जाये तो, यहां डेंगू बुखार का इतना बुरा प्रभाव देखने को मिला है कि, अब तक 41 लोगों की जान जा चुकी है। डेंगू बुखार को लेकर चिंताजनक बात यह है कि, मरने वालों 41 लोगों में 36 बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा यदि मथुरा का आंकड़ा देखा जाये तो, यहां अब तक डेंगू बुखार से 14 लोगों की जान जा चुकी हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हटाने का आदेश :

उत्तर प्रदेश में पहले ही कोरोना की तीसरी लहर के आने की आशंका जताई जा रही है। इसी बीच डेंगू बुखार ने बच्चों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। अब तक 35 से ज्यादा बच्चे इसकी चपेट में आचुके हैं। इतनी तेजी से हो रही मौतों को देखकर स्वास्थ्य विभाग के भी होश उड़ गए हैं। खबरों की मानें तो उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बीते कुछ दिनों में अब तक संदिग्ध डेंगू और वायरल फीवर के चलते ही 41 लोगों की मौत हुई है। इन मरने वाले लोगों को कोई अन्य बीमारी नहीं थी। हालांकि, इतने मामले एक साथ सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्शन लेते हुए फिरोजाबाद जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हटाने का आदेश दिया है।

मथुरा में मरने वाले बच्चों की संख्या :

फिरोजाबाद जिले के अलावा मथुरा में अब तक डेंगू बुखार से 14 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 12 बच्चे शामिल हैं। कोरोना ​​नियंत्रण कक्ष के प्रभारी डॉ भूदेव ने गुरुवार को कहा कि, 'मथुरा जिले में वायरल बुखार के कारण 12 बच्चों सहित 14 लोगों की मौत हो गई है। इससे ग्रामीण दहशत में हैं। हमने गांवों में अस्थायी अस्पताल बनाए हैं।' डेंगू का असर इस प्रकार है कि, मथुरा के कोहा गांव में बीमारी फैलने के चलते ही 50 से ज्यादा परिवार गांव छोड़कर भाग गए हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जो सैंपल लिए थे, उसमें मलेरिया और डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। साथ ही गांव में डेंगू, स्क्रब टाइफस, मलेरिया, लेप्टोस्पायरोसिस जैसी बीमारियां भी फैल रही हैं।

मेडिकल कॉल की प्राचार्य ने बताया :

फिरोजाबाद सरकारी मेडिकल कॉल की प्राचार्य डॉ संगीता अनेजा ने कहा कि, 'अब तक फिरोजाबाद जिले में संदिग्ध डेंगू और वायरल बुखार के कारण 36 बच्चों सहित 41 लोगों की मौत हो गई है। ये मौतें कोरोना ​​की संभावित तीसरी लहर का संकेत नहीं देती हैं क्योंकि भर्ती किए गए मरीजों में से कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया है।' मथुरा के गांव में डेंगू, स्क्रब टाइफस, मलेरिया, लेप्टोस्पायरोसिस जैसी बीमारियां भी फैल रही हैं। फिलहाल डेंगू बुखार से निपटने के लिए दिल्ली और लखनऊ की टीमें गांव में तैनात हो गईं हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT