मल्लिकार्जुन खड़गे ने अबुल कलाम और डॉ. अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि Social Media
भारत

मल्लिकार्जुन खड़गे ने अबुल कलाम आजाद और डॉ. अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे श्रद्धांजलि देने मौलाना अबुल कलाम आजाद की मजार और डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक पर पहुंचे।

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में शशि थरूर को मात देकर मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चेयर पर बैठे है। इस दौरान अब आज शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) मौलाना अबुल कलाम आजाद की मजार (Maulana Abul Kalam Azad) और डॉ. अम्बेडकर (Dr. Ambedkar) राष्ट्रीय स्मारक पर पहुंचे।

अबुल कलाम आजाद और डॉ. अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि :

इस दौरान दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मौलाना अबुल कलाम आजाद की मजार पर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक पर पहुंचे और डॉ. अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- जो लोग समाज, देश और आजादी के लिए लड़े हैं, उन सबके सम्मान में मैं यहां आकर उन सबका दर्शन लेकर जा रहा हूं ताकि आगे के दिन अच्छे, सुगम और देश के हित में हों।

बता दें कि, सोनिया गाँधी के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार मल्लिकार्जुन खड़गे संभाल रहे है। बीते दिनों ही उन्हें दिल्‍ली के एआईसीसी मुख्यालय मेंआज निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नव-निर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को CEA के चेयरमैन श्री मधुसूदन मिस्त्री जी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था। तो वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पहले भाषण में यह खास बातें कहीं थी।

तो वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने अब कई बड़ी चुनौतियाँ मौजूद हैं। फ़िलहाल कांग्रेस पार्टी अपने इतिहास के सबसे कमजोर मुकाम पर आ पहुंची है। पार्टी से लगातार सदस्य कम होते जा रहे हैं और संगठन भी बिखरता दिखाई दे रहा है। ऐसी स्थिति में खड़गे के सामने नेताओं को वापस लाने और उनके पार्टी को छोड़ने के सिलसिले को रोकने का चैलेंज सामने है

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT