राज्यसभा में खड़गे-धनखड़ में नोकझोंक  Raj Express
भारत

राज्यसभा में खड़गे-धनखड़ में नोकझोंक, धनखड़ पर PM के बचाव करने का लगाया आरोप

राज्‍ससभा में सभापति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच नोकझोंक देखी गई है। इस दौरान दोनों ने कुछ इस लहजें में एक-दूसरे को जवाब दिए...

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • संसद की सदनों में विपक्ष का हंगामा लगातार जारी

  • मल्लिकार्जुन खड़गे ने धनखड़ पर पीएम का बचाव करने का आरोप लगाया

  • सभापति जगदीप धनखड़ बोले, मुझे पीएम का बचाव करने की जरूरत नहीं है

दिल्‍ली, भारत। संसद के मानसून सत्र में विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है। इस बीच आज गुरूवार को राज्‍ससभा में सभापति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच नोकझोंक देखी गई है। दरअसल, मणिपुर के मुद्दे पर नियम 267 के तहत चर्चा पर जोर दिया जा रहा है कि। इसी को लेकर आज राज्‍यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से यह कहा गया कि, इसे प्रतिष्ठा का मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए।

राज्‍यसभा में खड़गे और धनखड़ के सवाल-जवाब :

  • नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति से कहा- कल शायद आप गुस्सा हो गए थे

  • इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा- मैं 45 सालों से शादीशुदा हूं, गुस्सा नहीं करता। वकील के तौर पर भी हमें गुस्सा करने का अधिकार नहीं।

  • इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, आप भले जाहिर न करें लेकिन अंदर से गुस्सा करते हैं।

पीएम को किसी बचाव की जरूरत नहीं है :

इसके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे ने धनखड़ पर पीएम का बचाव करने का आरोप लगाया। ऐसे में LoP मल्लिकार्जुन खड़गे 'मणिपुर बहस पर विपक्ष की मांग पर सभापति प्रधानमंत्री का बचाव क्यों कर रहे हैं' के सवाल के जवाब पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, मुझे पीएम का बचाव करने की जरूरत नहीं है। मुझे किसी का बचाव करने की जरूरत नहीं है। मुझे संविधान...आपके अधिकारों की रक्षा करने की जरूरत है। LoP की ओर से इस तरह की टिप्पणी बहुत अच्छी नहीं। पीएम को किसी बचाव की जरूरत नहीं है। उनकी वैश्विक पहचान है। सोचिए कि अमेरिकी सांसद में उनका संबोधन सुनकर देश के आम लोगों को कितना गर्व होता है। 30 सालों बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT