रक्षाबंधन पर बहनों को गिफ्ट देने के बजाय फाइनेंशियली सिक्योर करें।
बहन को उपहार में दें हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी।
छोटी बहन के लिए फ्यूचर प्लान बनाएं।
बहन का लोन चुकाना वित्तीय सुरक्षा का अनोखा उपहार है।
राज एक्सप्रेस। भाई बहन का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता है। बपचन भले ही लड़ते झगड़ते निकल जाए, लेकिन बचपन बीत जाने के बाद भाई बहन एक दूसरे की परवाह करने लगते हैं। जहां भाई बहन का ख्याल रखता है, वहीं बहन एक मां की तरह हमेशा उसके साथ खड़ी रहती है। भाई बहन के इसी पवित्र बंधन का नाम है रक्षाबंधन। इस अवसर पर भाई बहन को उसका पसंदीदा तोहफा देकर हमेशा उसकी रक्षा करने का वादा करते हैं। क्या आपने भी अपनी बहन के लिए तोहफा सोच रखा है। अगर नहीं, तो क्यों ना इस रक्षाबंधन को अपनी देखभाल और जिम्मेदारियों के साथ खास बनाएं। बहन का वर्तमान ही नहीं भविष्य सुरक्षित रहे, इसके लिए आप उसे वित्तीय सुरक्षा का उपहार दे सकते हैं।
हम सभी जानते हैं कि यह त्योहार बहनों को हर कठिनाइयों से बचाने के लिए होता है। इसलिए वित्तीय स्वतंत्रता देकर आप उसे उसके जीवन की सबसे काम की चीज दे सकते हैं। यह चीजें आपकी बहन को आर्थिक तंगी से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होंगी। Cap-Street Finmart Private Limited के डायरेक्टर ने लिंक्डइन पर रक्षाबंधन पर आर्थिक तौर से बहनों को सुरक्षित करने के तरीके बताए हैं।
आप सभी भाई जीवन भर अपनी बहन की रक्षा करने का वचन लेते हैं, खासकर हर रक्षा बंधन पर यह वादा आप अपनी बहन से करते ही होंगे। तो क्यों ना इस बार आप उसे बीमा प्रीमियम भरकर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी गिफ्ट करें। यह न केवल उसे महंगे मेडिकल ट्रीटमेंट से बचाएगी, बल्कि उसे स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा भी मिलेगी।
जिस तरह हम अपने भविष्य के वित्तीय सपनों के लिए योजना बनाते हैं। इस बार अपनी बहन के सपनों के लिए योजना बना लीजिए। जी हां, वित्तीय सुरक्षा देकर आप उसे जीवन की वास्तविक सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। अगर आपकी बहन छोटी है, तो आप उसके हायर एजुकेशन और उसकी शादी की योजना बना सकते हैं। हम जानते हैं कि यह काम हमारे माता-पिता का है, लेकिन अगर भाई होने के नाते अपना फर्ज निभाते हुए आप थोड़ा सा योगदान कर सकते हैं, तो यह निश्चित रूप से उसके लिए बहुत मायने रखेगा।
महिलाएं गहनों की दीवानी होती हैं। अगर सोने के गहने उन्हें उपहार में मिल जाएं, तो उनके चेहरे की खुशी देखने लायक होती है। तो, क्यों न इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन के लिए गोल्ड खरीदकर उसे सरप्राइज दें। लेकिन, ध्यान रखें कि पेपर गोल्ड की तुलना में फिजिकल गोल्ड कम सुरक्षित होता है। अच्छा तरीका यही है कि आप गोल्ड बॉन्ड, ईटीएफ और गोल्ड म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट करें। ये चीजें सीधे सोने की कीमत से जुड़ी होती हैं और भविष्य में समृद्धि हासिल करने में मदद करती हैं।
आमतौर पर भाई बहनों को खूब महंगे उपहार देते हैं। यहां खर्च की गई राशि के बजाय एसआईपी के रूप में मासिक निवेश शुरू करना भी अच्छा तोहफा है। आप उसे जॉइंट होल्डर के रूप में जोड़ सकते हैं। इतना ही नहीं अपनी तरफ से उसके फाइनेंस को मैनेज करने के लिए उसकी तरफ से एसआईपी शुरू कर सकते हैं। यह इंवेस्टमेंट आगे बढ़ेगा और उसे भविष्य में वित्तीय स्वतंत्रता हासिल करने में मदद मिलेगी।
अगर आप अपनी बहन के सिर से लोन का बोझ उतार पाएं, तो इससे अच्छा गिफ्ट रक्षाबंधन पर उसके लिए क्या हो सकता है। अगर आपकी आपकी बहन पर कुछ लोन चल रहे हैं, तो आप इन्हें पूरी तरह या आंशिक रूप से चुकाकर उसके वित्तीय बोझ को कम कर सकते हैं। उसके लिए उपहार खरीदने से बेशक उसके चेहरे पर खुशी और मुस्कान आ जाती हो, लेकिन, अगर आप उसके लोन का एक छोटा सा हिस्सा भी कम कर दें, तो उसकी खुशी उसे बहुत ज्यादा होगी और चिंताएं भी दूर हो जाएंगी।
उम्मीद है यहां बताए गए वित्तीय उपहार के विकल्प आपको पसंद आए होंगे। तो देर किस बात की है, गिफ्ट छोड़िए, बहन को इन उपहारों के जरिए आर्थिक रूप से सुरक्षित करने का वादा काजिए। बहन आपको जीवनभर दुआएं देगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।