राज एक्सप्रेस। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शदर पवार का नाम राष्ट्रपति पद के लिए नामित किए जाने की वकालत करते नज़र आए शिवसेना नेता संजय राउत।
संजय राउत ने कहा कि, 2022 में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं। सभी राजनीतिक दलों द्वारा शरद पवार का नाम इस पद के लिए नामित किया जाना चाहिए। शरद पवार एक वरिष्ठ राजनेता हैं और 2022 के राष्ट्रपति चुनावों के लिए उनका नाम राष्ट्रपति पद के लिए रखा जाना चाहिए।
बात जारी रखते हुए संजय राउत ने कहा- शरद पवार की बदलौत ही महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने शिवसेना को समर्थन दिया है। तब महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार बन पाई है।
वहीं एएनआई से बातचीत में शिवसेना नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने दावा किया है कि, 2022 तक हमारी तरफ पर्याप्त संख्याबल होगा, राष्ट्रपति के उम्मीदवार का चुनाव करने के लिए।
बता दें, महाराष्ट्र में चुनाव के बाद मंत्रालयों का बंटवारा हो चुका है और इसमें नेता शरद पवार की पार्टी को गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।