Mumbai में दो लापता बच्चों के कार में मिले शव, दम घुटने से हुई मौत Raj Express
महाराष्ट्र

Mumbai में दो लापता बच्चों के कार में मिले शव, दम घुटने से हुई मौत

Two Missing Children Bodies Found in Car : दोनों भाई- बहन दोपहर में खेलने गए थे जिसके बाद से वापस नहीं लौटे, बच्चों की उम्र 5 और सात साल है।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • लापता हुए बच्चों के लावारिस कार में मिले शव।

  • खेलते समय कार के गेट हो गए थे लॉक

Two Missing Children Bodies Found in Car : महाराष्ट्र। मुंबई (Mumbai) के एंटॉप हिल इलाके में दो लापता हुए बच्चों का शव एक लावारिस कार में मिला है। बच्चों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। दोनों लापता हुए बच्चे रिश्ते में भाई बहन थे जिसकी उम्र 5 और 7 साल थी। दोपहर में खेलने गए थे जिसके बाद वापस नहीं लौटे। परिजनों ने बच्चों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। बताया जा रहा कि, दोनों बच्चों की मौत दम घुटने से हुई है, फिलहाल पुलिस ने एडीआर दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, दोनों लापता हुए बच्चों की बॉडी पुलिस को एंटॉप हिल इलाके (Mumbai) की एक लावारिस कार में मिली। बॉडी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों बच्चों के पोस्ट मार्टम के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने बताया कि, दोनों बच्चों की मौत दम घुटने से हुई है। पुलिस ने बताया कि कार के गेट्स अंदर से लॉक थे जिससे अंदेशा है कि, दोनों बच्चे खेलने के लिए कार में बैठे होंगे लेकिन कार के गेट लॉक हो गए जिससे वो कार से बहार निकलने में असमर्थ रहे और दोनों बच्चों की डीएम घुटने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस दोनों बच्चों की पीएम रिपोर्ट का इन्तजार कर रही है। बताया जा रहा कि, बच्चों के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए।

मृतक बच्चों के परिजनों ने बताया कि, बच्चे स्कूल से आने के बाद दोपहर में खेलने के लिए बाहर गए थे। शाम तक जब बच्चे नहीं लौटे तो हमने बच्चों के दोस्तों को फ़ोन किया लेकिन उन्हें भी कोई जानकारी नहीं थी। इसके बाद हमने बाहर बच्चों को ढूंढने की कोशिश की लेकिन जब वे कहीं नहीं मिले तो पुलिस स्टेशन (Mumbai) में उनके गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया कि, हमने रिपोर्ट दर्ज कर बच्चों को ढूंढने के एरिया (Mumbai) की सर्चिंग शुरू की। आस-पास की सोसाइटीज़ और दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाशी, लेकिन कहीं भी कुछ भी सुराख हाथ नहीं लगा। जिसके बाद हमने घर के आस-पास के इलाके में ढूंढना शुरू किया जिसके बाद धुल-मिटटी से सनी हुई एक कार दिखी उसमे चेक किया तो वहां बच्चों के शव मिले। जिसके बाद गाड़ी से दोनों बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन दोनों की पहले ही मौत हो चुकी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT