NCP प्रमुख शरद पवार  Raj Express
महाराष्ट्र

अजित पवार हमारे नेता हैं, एनसीपी में कोई टूट नहीं है: NCP प्रमुख शरद पवार

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • NCP प्रमुख शरद पवार का बड़ा बयान

  • शरद पवार बोले- अजित हमारे नेता, NCP में टूट नहीं

  • NCP पार्टी में कोई विभाजन नहीं है: शरद पवार

महाराष्‍ट्र, भारत। महाराष्‍ट्र की राजनीति की खबरें हर कभी चर्चा का विषय बन जाती है। अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार के हालिया बयान सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने अजित पवार को पार्टी नेता माना है।

एनसीपी में कोई टूट नहीं है :

दरअसल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने आज शुक्रवार (25 अगस्त) को बारामती में अपने बयान में कहा- इसमें कोई मतभेद नहीं है कि वह (अजित पवार) हमारे नेता हैं, एनसीपी में कोई टूट नहीं है। किसी पार्टी में फूट कैसे पड़ती है? ऐसा तब होता है जब राष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ा समूह पार्टी से अलग हो जाता है, लेकिन आज एनसीपी में ऐसी कोई स्थिति नहीं है। हां, कुछ नेताओं ने अलग रुख अपनाया लेकिन इसे फूट नहीं कहा जा सकता, वे लोकतंत्र में ऐसा कर सकते हैं।

बता दें कि, इससे पहले शरद पवार की बेटी और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले का बयान आया था, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि, अजित पवार NCP के विधायक हैं। अजित पवार हमारी पार्टी के सीनियर लीडर हैं, जिन्होंने अलग स्टैंड लिया है। हमने इस बारे में विधानसभा स्पीकर से भी शिकायत की है।

मालूम हो कि, अजित पवार 2 जुलाई को आठ विधायकों संग एनसीपी से बगावत कर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे- देवेंद्र फडणवीस सरकार के साथ आ गए है। इस दौरान अजीत पवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री का पद सौंपा गया है। हालांकि, देवेंद्र फडणवीस भी उपमुख्यमंत्री हैं। बता दें कि, अजीत पवार के साथ छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल, अदिति तटकरे और हसन मुश्रीफ ने भाजपा-शिवसेना पार्टी में शामिल हो गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT